1 साल में 75 हजार युवाओं को महाराष्ट्र सरकार देगी नौकरी, 18 हजार जवानों की पुलिस विभाग में होगी भर्ती

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा है कि अगले एक साल में महाराष्ट्र सरकार 75 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। 18 हजार युवाओं की भर्ती पुलिस विभाग में की जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Oct 22, 2022 1:37 PM IST / Updated: Oct 22 2022, 07:11 PM IST

नागपुर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में चल रही सरकार अगले एक साल में 75 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। नागपुर एयरपोर्ट पर फडणवीस ने मीडिया से बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 लाख युवाओं को नौकरी देने के लिए शुरू किए गए पहल की सराहना की। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जून में विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से कहा था कि वे अगले डेढ़ साल में 10 लाख युवाओं को मिशन मोड में भर्ती करें। दरअसल, नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के बीच 75,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए और कहा कि केंद्र सरकार युवाओं के लिए अधिकतम रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कई मोर्चों पर काम कर रही है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें- दिवाली पर डबल धमाका-रोजगार मेला और गृह प्रवेश: PM मोदी बोले-'हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं'

पुलिस विभाग में भर्ती होंगे 18 हजार युवा
फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हमारी सरकार ने राज्य में 75,000 युवाओं को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है। 75,000 नौकरियों में से 18,000 भर्ती पुलिस विभाग में होंगी। इसके लिए विज्ञापन अगले पांच से सात दिनों में प्रकाशित किया जाएगा। हम अगले एक साल में राज्य के युवाओं को 75,000 सरकारी नौकरियां देंगे।

यह भी पढ़ें-  अरुणाचल प्रदेश: क्रैश होने से पहले हेलिकॉप्टर के पायलट ने ATC से कही थी ये बात, फिर छा गई खौफनाक चुप्पी

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: Amit Shah ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र, किसान-महिलाओं और रोजगार पर फोकस
महिला डॉक्टर ने दबंग अंदाज में मनाई दिवाली, मुसीबत का वीडियो वायरल #Shorts
'बबुआ अभी बालिग नहीं...' CM Yogi Adityanath को क्यों सताने लगी मुलायम सिंह यादव की चिंता
हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे #Shorts
Maharashtra Election 2024: Owaisi ने PM Modi के एक है तो सेफ है पर दिया करारा जवाब