महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा है कि अगले एक साल में महाराष्ट्र सरकार 75 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। 18 हजार युवाओं की भर्ती पुलिस विभाग में की जाएगी।
नागपुर। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व में चल रही सरकार अगले एक साल में 75 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। नागपुर एयरपोर्ट पर फडणवीस ने मीडिया से बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 लाख युवाओं को नौकरी देने के लिए शुरू किए गए पहल की सराहना की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जून में विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से कहा था कि वे अगले डेढ़ साल में 10 लाख युवाओं को मिशन मोड में भर्ती करें। दरअसल, नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के बीच 75,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए और कहा कि केंद्र सरकार युवाओं के लिए अधिकतम रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए कई मोर्चों पर काम कर रही है।
यह भी पढ़ें- दिवाली पर डबल धमाका-रोजगार मेला और गृह प्रवेश: PM मोदी बोले-'हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं'
पुलिस विभाग में भर्ती होंगे 18 हजार युवा
फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हमारी सरकार ने राज्य में 75,000 युवाओं को सरकारी नौकरी देने का फैसला किया है। 75,000 नौकरियों में से 18,000 भर्ती पुलिस विभाग में होंगी। इसके लिए विज्ञापन अगले पांच से सात दिनों में प्रकाशित किया जाएगा। हम अगले एक साल में राज्य के युवाओं को 75,000 सरकारी नौकरियां देंगे।
यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश: क्रैश होने से पहले हेलिकॉप्टर के पायलट ने ATC से कही थी ये बात, फिर छा गई खौफनाक चुप्पी