Maharashtra Legislative Council Results : महाविकास अघाड़ी को झटका, 6 में से 4 सीट पर BJP का कब्जा

इस चुनाव में 6 सीटों में से 4 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है। विधान परिषद के अकोला-वाशिम-बुलडाना और नागपुर स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने सत्ताधारी महा विकास आघाड़ी को बड़े अंतर से शिकस्त दी है। अकोला सीट पर बीजेपी के वसंत खंडेलवाल 110 वोटों से जीते। नागपुर सीट से चंद्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मंगेश देशमुख को हराया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2021 9:42 AM IST / Updated: Dec 14 2021, 03:25 PM IST

नागपुर : महाराष्ट्र (Maharashtra) के विधान परिषद चुनाव (Legislative Council Election) में सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। नागपुर (Nagpur) और अकोला सीट पर बीजेपी (BJP) को जीत मिली है। इस चुनाव में 6 सीटों में से 4 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है। विदर्भ में कांग्रेस को बुरी तरह शिकस्‍त मिली है। विधान परिषद के अकोला-वाशिम-बुलडाना और नागपुर स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी ने सत्ताधारी महा विकास आघाड़ी को बड़े अंतर से शिकस्त दी है। अकोला सीट पर बीजेपी के वसंत खंडेलवाल 110 वोटों से जीते। खंडेलवाल 438 में 328 मतों से जीते। नागपुर सीट से चंद्रशेखर बावनकुले ने कांग्रेस समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मंगेश देशमुख को हराया।

MVA के सदस्यों ने की क्रॉस वोटिंग
महा विकास आघाड़ी (MVA) के करीब 16 सदस्यों ने बीजेपी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की। MVA के पास 202 अधिकृत वोट थे। बीजेपी नेता चंद्रशेखर बवनकुले ने अपनी जीत पर कहा कि प्रदेश कांग्रेस (congress) प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक नागपुर नगर निगम (MLC) और अकोला-वाशिम-बुलढाणा स्थानीय निकाय निर्वाचन के चुनाव परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। विधान परिषद की दोनों सीटों के लिए 10 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। राज्य में कुल 6 सीटों के लिए चुनाव हुए थे, जिनमें से चार सीटों पर निर्विरोध मतदान हुआ था। बीजेपी उम्मीदवारों ने नागपुर और अकोला-वाशिम-बुलढाणा दोनों सीटों पर जीत हासिल की है। अकोला में बीजेपी के वसंत खंडेलवाल जीते हैं। वहीं नागपुर में चंद्रशेखर बावनकुले 176 वोट से जीत हासिल की।

देवेंद्र फडणवीस
वहीं, विधान परिषद चुनाव के नतीजों पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 6 में से 4 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। तीन पार्टियां एक साथ आने के बाद जीत होती है, यह भ्रम भी अब टूट चुका है। यह जीत भविष्य मे होने वाले जीत की शुरुआत है। उन्होंने कहा कि तीन पार्टीयां साथ में आती हैं तो विजय होती है, यह पॉलिटिकल अर्थमेटिक नहीं कहता, राजनीति में पॉलिटिकल अर्थमेटीक नहीं चलता, केमेस्ट्री चलती है, केमेस्ट्री हमारे साथ थी।

जेपी नड्डा ने दी बधाई
वहीं पार्टी की इस जीत पर हाईकमान खुश नजर आ रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने जीत की बधाई देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा -  महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में भाजपा की 6 सीटों में 4 सीटों पर विजय, पीएम नरेंद्र मोदी (narendra modi) के नेतृत्व, नीतियों व योजनाओं में लोगों के विश्वास को दर्शाती है। मैं प्रदेश अध्यक्ष 
चंद्रकांत पाटील और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) समेत भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं।

 

नागपुर स्थानीय चुनाव में स्थिति
कुल मतदाता – 559
नगर निगम –  155 सदस्य
जिला परिषद –  70 सदस्य
नगर परिषद और नगर पंचायत – 334 सदस्य

नागपुर में पार्टियों की स्थिति
बीजेपी – 316
कांग्रेस  -   150
NCP –  24
शिवसेना – 28
बसपा –  12
शेकाप –  05
स्थानीय समूह – 7
स्वतंत्र – 17

अकोला-वाशिम-बुलढाणा में दलीय स्थिति
कुल मतदाता – 822
बीजेपी – 254
कांग्रेस – 191
शिवसेना – 124
राष्ट्रवादी कांग्रेस 91

जिलेवार मतदाता
अकोला – 287
वाशिम – 168
बुलढाणा – 367

इसे भी पढ़ें-Maharashtra:गठबंधन की सरकार में दरार! 24 घंटे पहले शिवसेना की सलाह, अब हमला- कांग्रेस की हालत जर्जर महल की तरह

इसे भी पढ़ें-कुंवारा मत रहना, बहुत परेशान करते हैं..मुंबई में रैली के दौरान जानें युवाओं से क्यों ऐसा बोले असदुद्दीन ओवैसी
 

Read more Articles on
Share this article
click me!