ED की कस्टडी में चल रहे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी के सीनियर नेता नवाब मलिक को मुंबई की अस्पताल में भर्ती कारया गया है। इसकी जानकारी खुद नवाब मलिक के कार्यालय ने शुक्रवार को दी है। बताया जाता है कि नवाब मलिक अपने दर्द के चलते पूरी रात सो नहीं सके थे।
मुंबई. ED की कस्टडी में चल रहे महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी के सीनियर नेता नवाब मलिक (maharashtra minister nawab malik ) को मुंबई की अस्पताल में भर्ती कारया गया है। इसकी जानकारी खुद नवाब मलिक के कार्यालय ने शुक्रवार को दी है। ईडी के अधिकारी उनका आज सुबह मेडिकल कराने के लिए लेकर गए थे। इसी दैरान उन्हें यहां जेजे अस्पताल में किया गया है। बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एनसीपी नेता को गिरफ्तार किया गया था। जहां अदालत में पेश करने के बाद उन्हें 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा दिया गया है।
नवाब की बेटी ने दी थी पिता के बीमार होने की जानकारी
बताया जाता है कि नवाब मलिक अपने पेट दर्द के चलते पूरी रात सो नहीं सके थे, जिसके बाद उन्हें आज सुबह हॉस्पिटल ले जाया गया और एडमिट करवाया गया। हालांकि अभी ईडी और हॉस्पिटल की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन मलिक की बेटी सना खान ने पार्टी कार्यकर्ता को सूचना दी कि उनके पिता अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद मलिक के कार्यालय ने ट्वीट कर पुष्टि की है कि उनका जेजे अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़ें-कभी कबाड़ का काम करते थे नवाब मलिक, आज हैं इतने करोड़ के मालिक, कैसा है उनका सियासी सफर..जानिए सब सीक्रेट
इस वजह से गिरफ्तर में नवाब मलिक
बता दें कि बुधवार को उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) से संबंध रखने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है। ED की टीम बुधवार सुबह 5 बजे मलिक के कुर्ला के नूर मंजिल स्थित घर पहुंची थी। ईडी की टीम सुबह 7.45 बजे पूछताछ के लिए उन्हें लेकर मुंबई स्थित दफ्तर पहुंची। बताया जा रहा है कि पूछताछ में नवाब मलिक अधिकारियों का सहयोग नहीं कर रहे थे, इसी कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बताया तो यह भी जा रहा है कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के सवाल पर ठीक से जवाब नहीं दिया था।
इसे भी पढ़ें-गिरफ्तार के बाद भी टेंशन नहीं-टशन में दिखे नवाब मलिक, हाथ इस तरह हिला रहे थे मानो जंग जीत गए हों