मुंबई के ताड़देव इलाके में 20 मंजिला इमारत में आग, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, मुआवजे का ऐलान

मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में समस्या हो रही है। इमारत में लेवल थ्री की आग लगी थी। आग इतनी भीषण थी कि दमकल विभाग की 13 गाड़ियों की मदद से इसे काबू किया जा सका। हालांकि, इमारत में रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है।

मुंबई : मुंबई (Mumbai) के ताड़देव इलाके में भाटिया अस्पताल के पास इमारत में लगी आग में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई बुरी तरह झुलस गए हैं। मरने वाले सभी सातों लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वालों में से  5 लोगों की मौत नायर अस्पताल में हुई। एक की मौत कस्तूरबा अस्पताल और एक अन्य की भाटिया अस्पताल में मौत हुई। 

घायल अस्पताल में भर्ती
जानकारी के मुताबकि आग सुबह 7:30 बजे के आसपास लगी। जानकारी मिल रही है कि सबसे पहले आग बिल्डिंग के15वें फ्लोर पर लगी और बाद में ऊपर तक पहुंच गई। आग के कारण 19वां मंजिल सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। रेस्क्यू अभियान जारी है। आग से फैले धुएं की वजह से राहत कर्मियों को अंदर पहुंचने में दिक्कत आ रही है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Latest Videos

मुआवजे का ऐलान
उधर, पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मुंबई के तारदेव में इमारत में आग लगने से जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए PMNRF से प्रत्येक को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। पीएमओ की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है। 

मुंबई सरकार भी देगी 5 लाख
वहीं, मृतकों के परिजनों को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से पांच लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की गई है। वहीं घायलों के पूरे इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा है कि इस हादसे की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुंबई के संरक्षक मंत्री आदित्य ठाकरे और उपनगर के संरक्षक मंत्री असलम शेख इस पूरे मामले पर नजर रखेंगे।

इसे भी पढ़ें-मुंबई में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं

इसे भी पढ़ें-जब अचानक कपड़ा फैक्टरी से निकले लगी आग की लपटें और धुएं का गुबाह..आंखों के सामने ही करोड़ों का सामान जलकर खाक
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts