बॉम्बे हाईकोर्ट से NCP नेता नवाब मलिक को झटका, गिरफ्तारी को अवैध बताने वाली याचिका खारिज, अब ये है प्लान

ईडी ने 23 फरवरी को नवाब मलिक को अरेस्ट किया था। उनके  प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत दंडनीय अपराधों में शामिल होना बताया गया है। हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद मुंबई की एक अदालत ने उन्हें सात मार्च को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अभी वो आर्थर रोड जेल में बंद हैं।

मुंबई : बाम्बे हाईकोर्ट ने NCP नेता और महाराष्ट्र (Maharashtra) के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) की उस याचिका का खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने ED की तरफ से दर्ज मामले और अपनी गिरफ्तारी को कोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने नवाब मलिक को झटका देते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। इससे पहले मुंबई की PMLA कोर्ट से भी मलिक के हाथ निराशा लग चुकी है। तब उन्होंने अदालत में दलील दी थी कि उनके खिलाफ राजनीतिक वजहों से कार्रवाई की जा रही है। कहा जा रहा है कि हाईकोर्ट से झटका लगने के बाद एनसीपी नेता सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं।

इस मामले में हिरासत में हैं नवाब मलिक
ईडी ने 23 फरवरी को नवाब मलिक को गिरफ्तार किया था। वे दाऊद इब्राहीम से जुड़े मनी लॉण्ड्रिंग केस (money laundering case) में फंसे हैं। ईडी का आरोप है कि नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों हसीना पारकर, सलीम पटेल और सरदार खान के साथ मिलकर जमीनें खरीदने के लिए एक आपराधिक साजिश रची। इस पैतृक संपत्ति की कीमत करीब 300 करोड़ रुपए है। ईडी ने दावा किया था कि मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए साजिश की गई। ईडी ने मामला दाऊद इब्राहिम और अन्य के खिलाफ हाल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्राथमिकी दर्ज की है। NIA ने UAPA की धाराओं के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज की थी।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को तीसरी बार न्यायिक हिरासत में भेजा गया, 13 दिन पहले गिरफ्तारी हुई थी

आर्थर रोड जेल में बंद हैं

ईडी ने 23 फरवरी को नवाब मलिक को अरेस्ट किया था। उनके  प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत दंडनीय अपराधों में शामिल होना बताया गया है। हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद मुंबई की एक अदालत ने उन्हें सात मार्च को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अभी वो आर्थर रोड जेल में बंद हैं।

इसे भी पढ़ें-अब ईडी के निशाने पर नवाब मलिक का बेटा, जानिए किस मामले में भेजा गया समन, कब तक होना है पेश

एनसीपी की चिंता बढ़ रही

इधर, BMC चुनाव को देखते हुए मुंबई इकाई के प्रमुख नवाब मलिक की गिरफ्तारी ने पार्टी की चिंता बढ़ा दी है। मलिक की गिरफ्तारी के बाद पार्टी मुंबई इकाई के लिए एक कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का प्लान बना रही है। पार्टी अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मलिक की गिरफ्तारी के बाद उनके इस्तीफे के मूड में नहीं हैं। इसीलिए पूर्णकालिक अध्यक्ष के बजाय मुंबई के लिए एक कार्यकारी अध्यक्ष पर चर्चा चल रही है।

इसे भी पढ़ें-नवाब मलिक से ईडी ने एक बार फिर पूछताछ शुरू की, 3 दिन पहले मनी लॉण्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था

इसे भी पढ़ें-Nawab Malik की तबियत बिगड़ी, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, पूरी रात सो नहीं सके..बेटी ने बताई पिता की हालत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा