मुंबई में नाइट कर्फ्यू खत्म, 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्त्रां-थियेटर, जानिए क्या है नई गाइडलाइन

नई गाइडलाइन में रेस्तरां, बार और थियेटर को 50 फीसदी क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही सभी टूरिस्ट प्लेस भी खोल दिए गए हैं। साप्ताहिक बाजार भी पहले की तरह ही खोले जा सकेंगे।

मुंबई : मायानगरी मुंबई ( Mumbai) में कोरोना (Corona) के घटते मामलों के बीच बड़ी राहत दी गई है। BMC की नई गाइडलाइन के मुताबिक मुंबई में नाइट कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। नई गाइडलाइन में रेस्तरां, बार और थियेटर को 50 फीसदी क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही सभी टूरिस्ट प्लेस भी खोल दिए गए हैं। साप्ताहिक बाजार भी पहले की तरह ही खोले जा सकेंगे।

यहां भी राहत
नई गाइडलाइन में स्पा और सैलून भी 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू कर दिए गए हैं। अंतिम संस्कार के लिए अब लोगों की उपस्थिति के लिए कोई शर्त नहीं रखी गई है यानी अंतिम संस्कार में जितने भी लोग शामिल हो सकते हैं। चौपाटी, गार्डन, पार्क शुरू कर दिए गए हैं। स्विमिंग पुल, वाटर पार्क 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू रहेंगे। लोकल टूरिस्ट स्पॉट भी आम दिनों की तरह खोले जा सकेंगे।

Latest Videos

शादी-धार्मिक कार्यक्रमों में ये शर्त
भजन-कीर्तन, धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में 50 फीसदी लोगों की मौजूदगी को इजाजत दी गई है। शादी के कार्यक्रमों के लिए 25 फीसदी या ज्यादा से ज्यादा 200 लोगों लोगों की उपस्थिति की अनुमति है। खेल के मैदानों में 25 फीसदी लोगों की मौजूदगी है। मुंबई में व्यापारियों और उद्यमियों द्वारा लगातार यह मांग की जा रही थी कि कोरोना संक्रमण में लगातार हो रही कमी को देखते हुए प्रतिबंधों में ढिलाई दी जाए। 

मुंबई में घट रहे केस
बता दें कि मुंबई में कोरोना संक्रमण में कमी आ रही है। सोमवार को मुंबई में 45,618 लोगों की टेस्टिंग पर 960 नए केस मिले हैं। 7 महीने बाद मुंबई में कोरोना के नए मरीज इतने कम आए हैं। इससे पहले 4 जून 2021 को कोरोना के 968 मरीज मिले थे। सोमवार को पॉजिटिविटी रेट भी घटकर 2.1 प्रतिशत तक पहुंच गया है। हालांकि रविवार को पॉजिटिविटी रेट 2.5 प्रतिशत था।

इसे भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच Mumbai में खुले स्कूल, कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल के बीच पहुंचे स्टूडेंट्स..देखें Photos

इसे भी पढ़ें-थर्ड वेव के बीच मुंबई में आज से खुले स्कूल: उद्धव ठाकरे सरकार ने जारी की है इसके लिए नई गाइडलाइन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी