'टीपू सुल्तान के नाम पर नहीं रखा किसी गार्डन का नाम', जानिए मुंबई मेयर ने क्या कहा और क्या है पूरा विवाद

महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि BMC ने मलाड में अभी तक किसी भी गार्डन का नाम आधिकारिक तौर पर टीपू सुल्तान के नाम पर नहीं रखा है। बीएमसी के तहत ऐसे किसी गार्डन का नाम रजिस्टर नहीं करवाया गया है।

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के नाम पर मचा घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में लगातार अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सुनने के मिल रही हैं। अब मुंबई की मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने इसको लेकर स्पष्ट किया है कि इस तरह का कोई भी नाम नहीं रखा गया है।

मेयर ने क्या कहा
महापौर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि BMC ने मलाड में अभी तक किसी भी गार्डन का नाम आधिकारिक तौर पर टीपू सुल्तान के नाम पर नहीं रखा है। बीएमसी के तहत ऐसे किसी गार्डन का नाम रजिस्टर नहीं करवाया गया है। गार्डन के नाम का साइन बोर्ड स्थानीय विधायक द्वारा लगाया गया है, जिनसे हम बात कर रहे हैं।

Latest Videos

बीजेपी को इतिहास की जानकारी नहीं - शिवसेना
बता दें कि मुंबई में बीजेपी (BJP) ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के साथ मिलकर ने जमकर प्रदर्शन किया था। इसी को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि लगता है बीजेपी को इतिहास की जानकारी ही नहीं है। सब नया इतिहास लिखने बैठे हैं। ये इतिहासकार इतिहास बदलने आए हैं। टीपू सुल्तान के बारे में हम जानते हैं, हमें बीजेपी से सीखने की जरूरत नहीं है।

क्या है विवाद
दरअसल, मलाड इलाके से कांग्रेस नेता असलम शेख महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार में मंत्री हैं। उन्होंने 26 जनवरी को एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया था। इसका कॉम्प्लेक्स का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखा गया है। मंत्री असलम शेख ने टीपू सुल्तान की तारीफ करते हुए दावा किया था किआजादी से पहले टीपू सुल्तान इकलौते ऐसे योद्धा थे जिन्होंने अंग्रेजों से लड़ते हुए अपनी जान गंवाई। मंत्री ने कहा था कि कार्यक्रम परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए था। लोगों के विकास की बात करने की जगह बीजेपी नाम पर क्यों ध्यान दे रही है?
इसी को लेकर बवाल शुरू हुआ। बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद ने इस नामकरण पर ऐतराज जताया। उनका कहना है कि टीपू सुल्तान हिंदुओं का कातिल था और उसने कई मंदिर तुड़वाए। ऐसे में उसके नाम से किसी कॉम्प्लेक्स का नाम कैसे हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें-‘अगर वो हिंदुत्ववादी होता तो गांधी को नहीं, जिन्ना को गोली मारता’, जानें संजय राउत ने क्यों दिया ये बयान

इसे भी पढ़ें-संजय राउत बोले- वाइन नहीं शराब, सुपर मार्केट और वॉक-इन स्टोर में वाइन बिकेगी तो किसान की आय होगी दोगुनी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो