मैंने कांग्रेस छोड़ी है, महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू की विचारधारा नहीं - शरद पवार

शरद पवार ने कहा कि बाला साहेब ने कभी भी मेरे खिलाफ पसंदीदा शब्द का इस्तेमाल नहीं किए लेकिन फिर भी हम दोस्त रहे और राज्य को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर बात किया करते थे। पीएम मोदी बहुत मेहनत करते हैं और उस कार्य को अंजाम देते हैं, जिसे वह तार्किक निष्कर्ष तक ले जाते हैं।

मुंबई : NCP के मुखिया शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा है कि उन्होंने कांग्रेस छोड़ी है, न कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और पंडित जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) की विचारधारा। एक कार्यक्रम में बोलते हुए शरद पवार ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस जरूर छोड़ी है लेकिन महात्मा गांधी और जवाहलाल नेहरू की विचारधारा को कभी नहीं छोड़ा। उन्होंने खुद से जुड़ा एक वाकया सुनाते हुए कहा कि वह 1991 में कभी बतौर मुख्यमंत्री महाराष्ट्र नहीं आना चाहते थे लेकिन उन्होंने चुनौती स्वीकार की और महाराष्ट्र लौटे।

विधानसभा स्पीकर के चुनाव में मेरा रोल नहीं
राज्य में विधानसभा स्पीकर के चुनाव को लेकर मचे हंगामे पर शरद पवार ने कहा कि आज सभी अखबारों में यह रिपोर्ट है कि मैंने सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से स्पीकर के इलेक्शन को लेकर बात की है, जिसके बाद यह रद्द हो गया है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। मैंने उनसे कोई बात नहीं की। जब भी राज्य की राजनीति में कुछ होता है सारे अखबार उसमें मेरा हाथ होने पर संदेह जताते हैं। यह अखबारों की प्रवृत्ति बन चुकी है।

Latest Videos

बाला साहेब ठाकरे को याद किया
शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे (Bal Thackeray) को याद करते हुए उन्होंने कहा कि बाला साहेब ने कभी भी मेरे खिलाफ पसंदीदा शब्द का इस्तेमाल नहीं किए लेकिन फिर भी हम दोस्त रहे और राज्य को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर बात किया करते थे। एनसीपी चीफ ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार की स्थिरता पर भी बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें सरकार की स्थिरता को लेकर कोई चिंता नहीं है। पुराना विपक्षी अब हमारा सहयोगी बन गया है और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री हैं। मैं सीएम के स्वास्थ्य को लेकर चिंतिंत हूं लेकिन पिछले 10 दिनों में उन्होंने सारे फैसले खुद लिए हैं।
 
पीएम मोदी की तारीफ
वहीं, पीएम मोदी की तारीफ करते हुए शरद पवार ने कहा कि गुजरात (Gujarat) के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ उनकी कैबिनेट के सहयोगियों के कहने पर कार्रवाई करने का विरोध करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि यह आंशिक रूप से सच है कि मनमोहन सिंह और मैंने एक निर्वाचित मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई का विरोध किया था। प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बोलते हुए, पवार ने कहा कि वह बहुत मेहनत करते हैं और उस कार्य को अंजाम देते हैं जिसे वह तार्किक निष्कर्ष तक ले जाते हैं।

इसे भी पढ़ें-Malegaon Blast Case: गवाह के दावे से सियासी उबाल, बीजेपी बोली-कांग्रेस ने गलत तरीके से गढ़ा हिंदू आतंकवाद शब्द

इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र में सरकार और राज्यपाल के बीच फिर छिड़ी जंग, विधानसभा स्पीकर चुनाव को लेकर आमने-सामने, जानें मामला

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद