दुखद घटना: खाना खाकर घर के दरवाजे पर खड़ीं थीं दो बहनें, तभी दोनों को एक साथ मिली भयानक मौत

Published : Dec 21, 2021, 03:56 PM IST
दुखद घटना: खाना खाकर घर के दरवाजे पर खड़ीं थीं दो बहनें, तभी दोनों को एक साथ मिली भयानक मौत

सार

दो बहनें रोहिणी महारुद्र गाडेकर (22) और मोहिनी महारुद्र गाडेकर (26) खाना खाने के बाद अपने दरवाजे के पास खड़ी थीं। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही एसयूवी ने उनको टक्कर मार दी। दोनों खून से लथपथ हालत में गेट पर पर गिर गईं और कुछ देर में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

बीड. महाराष्ट्र के बीड से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां घर के दरवाजे पर खड़ी दो सगी बहनों को  एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है, पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले में कार्रवाई की।

खाना खाकर गेट पर खड़ी थीं दोनों बहनें...
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट बीड के जवलका गांव में रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे का बताया जा रहा है। जहां  दो बहनें रोहिणी महारुद्र गाडेकर (22) और मोहिनी महारुद्र गाडेकर (26) खाना खाने के बाद अपने दरवाजे के पास खड़ी थीं। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही एसयूवी ने उनको टक्कर मार दी। दोनों खून से लथपथ हालत में गेट पर पर गिर गईं और कुछ देर में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

दोनों बेटियों की एक साथ मौत से बेसुध माता-पिता
आनन-फानन में परिवार और स्थानीय लोगों ने दोनों बहनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। माता-पिता अपनी बेटियों की तस्वीर देख बिलख रहे हैं। वहीं टक्कर मारने वाले के खिलाफ ग्रामीणों  में जमकर गुस्सा है। बता दें कि छोटी बहन रोहिणी नर्सिंग का कोर्स कर रही थी जबकि बड़ी बहन मोहिनी एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी।

स्कॉर्पियो बहनों के बाद एक युवक को भी रौंदा
बता दें कि स्कॉर्पियो चालक ने दोनों बहनों को टक्कर मारने के साथ ही गांव के एक बाइक सवार को भी रौंदा था। जिसमें वह भी गंभीर रुप से घायल हो गया। युवक को सिर और पेट में चोट आई है। बताया जाता है कि युवक अपने चार दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाकर सड़क किनारे अपनी बाइक के साथ खड़ा था उसी दौरान एसयूवी ने उनको टक्कर मार दी। 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी