दुखद घटना: खाना खाकर घर के दरवाजे पर खड़ीं थीं दो बहनें, तभी दोनों को एक साथ मिली भयानक मौत

दो बहनें रोहिणी महारुद्र गाडेकर (22) और मोहिनी महारुद्र गाडेकर (26) खाना खाने के बाद अपने दरवाजे के पास खड़ी थीं। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही एसयूवी ने उनको टक्कर मार दी। दोनों खून से लथपथ हालत में गेट पर पर गिर गईं और कुछ देर में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2021 10:26 AM IST

बीड. महाराष्ट्र के बीड से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां घर के दरवाजे पर खड़ी दो सगी बहनों को  एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है, पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले में कार्रवाई की।

खाना खाकर गेट पर खड़ी थीं दोनों बहनें...
दरअसल, यह भीषण एक्सीडेंट बीड के जवलका गांव में रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे का बताया जा रहा है। जहां  दो बहनें रोहिणी महारुद्र गाडेकर (22) और मोहिनी महारुद्र गाडेकर (26) खाना खाने के बाद अपने दरवाजे के पास खड़ी थीं। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही एसयूवी ने उनको टक्कर मार दी। दोनों खून से लथपथ हालत में गेट पर पर गिर गईं और कुछ देर में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।

Latest Videos

दोनों बेटियों की एक साथ मौत से बेसुध माता-पिता
आनन-फानन में परिवार और स्थानीय लोगों ने दोनों बहनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। माता-पिता अपनी बेटियों की तस्वीर देख बिलख रहे हैं। वहीं टक्कर मारने वाले के खिलाफ ग्रामीणों  में जमकर गुस्सा है। बता दें कि छोटी बहन रोहिणी नर्सिंग का कोर्स कर रही थी जबकि बड़ी बहन मोहिनी एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती थी।

स्कॉर्पियो बहनों के बाद एक युवक को भी रौंदा
बता दें कि स्कॉर्पियो चालक ने दोनों बहनों को टक्कर मारने के साथ ही गांव के एक बाइक सवार को भी रौंदा था। जिसमें वह भी गंभीर रुप से घायल हो गया। युवक को सिर और पेट में चोट आई है। बताया जाता है कि युवक अपने चार दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाकर सड़क किनारे अपनी बाइक के साथ खड़ा था उसी दौरान एसयूवी ने उनको टक्कर मार दी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन