IIT बॉम्बे के छात्र ने हॉस्टल की 7वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिख गया मरने की वजह

Published : Jan 17, 2022, 01:18 PM IST
IIT बॉम्बे के छात्र ने हॉस्टल की 7वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिख गया मरने की वजह

सार

यह घटना आज सुबह तकरीबन 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जहां छात्र आत्महत्या करने के लिए अपने हॉस्टल की 7वीं मंजिल पर पहुंचा हुआ था। इसके बाद वो 7वीं मंजिल से कूद गया। वहीं लड़के ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने जान देने की वजह लिखी है।  


मुंबई (महाराष्ट्र). आर्थिक राजधानी मुबई से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक IIT बॉम्बे के एक 26 साल के छात्र ने 7वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। इस घटना से आईआईटी बॉम्बे में हड़कंप मच गया है। वहीं लड़के ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने जान देने की वजह लिखी है।

सुबह 5 बजे हॉस्टल की 7वीं मंजिल पर पहुंचा हुआ था
दरअसल. यह घटना आज सुबह तकरीबन 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जहां छात्र आत्महत्या करने के लिए अपने हॉस्टल की 7वीं मंजिल पर पहुंचा हुआ था। इसके बाद वो 7वीं मंजिल से कूद गया, वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद लड़के को राजावाड़ी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।

छात्र ने सुसाइड नोट में लिखी अपनी मौत की वजह
बता दें कि मुंबई की पवई पुलिस ने मृतक छात्र के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें उसने लिखा-वो पिछले कुछ दिन से डिप्रेसन में था। मैंने इलाज भी बहुत कराया, लेकिन डिप्रेसन से बाहर नहीं निकल सका। छात्र ने लिखा-मेरी मौत और कोई वजह नहीं है। साथ इसका कोई जिम्मेदार भी नहीं है। हालांकि पुलिस इस मामले में आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

इंजीनियरिंग में मास्टर्स के सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहा था
पुलिस ने बताया कि मृतक 26 साल का छात्र इंजीनियरिंग में मास्टर्स के सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहा था। उसके साथ पढ़ने वाले छात्रों ने बताया कि वो पढ़ने में काफी होशियार था। उसे देखकर कभी नहीं लगता था कि वह किसी तनाव से गुजर रहा है। इस मामले में छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वहीं पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर स्टूडेंट के तनाव की वजह क्या थी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है 


 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी