महाराष्ट्र में बढ़ा कोरोना का खौफ: उद्धव ठाकरे सरकार का फैसला, पुलिसकर्मियों के लिए शुरू वर्क फ्रॉम होम

Published : Feb 24, 2021, 08:09 PM ISTUpdated : Feb 24, 2021, 08:10 PM IST
महाराष्ट्र में बढ़ा कोरोना का खौफ: उद्धव ठाकरे सरकार का फैसला, पुलिसकर्मियों के लिए शुरू वर्क फ्रॉम होम

सार

 मंत्रालय में भी बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों को दो शिफ्ट में काम कराने और वर्क फ्रॉम होम करना का भी फैसला उद्धव ठाकरे सरकार ने लिया है। बताया जाता है कि इस मामले में सीएम  उद्धव ठाकरे और बड़े अफसरों के बीच बुधवार को मीटिंग भी हुई है। जिसमें इन फैसलों पर मुहर लगी है।

मुंबई. कोरोना के एक फिर से बढ़ते मामलों को देखते ही अब केंद्र सरकार के साथ-साथ कई राज्य सरकारें में भी अलर्ट हो गई हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। राज्य में उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए पुलिसकर्मियों के लिए भी वर्क एट होम शुरू करने जा रही है। बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस के अपर पुलिस महासंचालक संजीव कुमार सिंघल ने बुधवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया है।

किन कर्मचारियों को बुलाना है पुलिस स्टेशन प्रभारी करेंगे फैसला
महाराष्ट्र पुलिस विभाग के आदेश के मुताबिक, पुलिस ऑफिस में काम करने वाले ग्रुप C और B श्रेणी के कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत तय कर दी गई है।  जिसमें से आधे लोग यानी 25% स्टाफ सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए बुलाया जाएगा और बाकी बचा हुआ स्टाफ सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बुलाया जाएगा। जिन पुलिसवालों को ड्यूटी पर बुलाना है इसका फैसला पुलिस स्टेशन प्रभारी करेंगे। वहीं बाकी बजे हुए कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करना होगा।

मंत्रालय में भी दो शिफ्ट में होगा काम
इतना ही नहीं मंत्रालय में भी बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों को दो शिफ्ट में काम कराने और वर्क फ्रॉम होम करना का भी फैसला उद्धव ठाकरे सरकार ने लिया है। बताया जाता है कि इस मामले में सीएम  उद्धव ठाकरे और बड़े अफसरों के बीच बुधवार को मीटिंग भी हुई है। जिसमें इन फैसलों पर मुहर लगी है। इस निर्णय के पीछे का कारण हैं पिछल दो दिन  में मंत्रालय के करीब 75 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। मंत्रालय में मंत्री, अधिकारियों को मिला कर करीब 5000 कर्मचारी काम करते हैं। उनके हेल्थ को देखते हुए सीएम ने यह फैसला लिया है।

 24 घंटे में  51लोगों की हुई मौत
कोरोना रिर्टन में सबसे ज्यादा मामले भी  महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं। मंगलवार के दिन  राज्य में  6,218 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से करीब 5,869 मरीज ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 51लोगों ने अपनी जान गंवाई।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
Pune Weather Today: पुणे में 14 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम? जानिए दिनभर का हाल