महाराष्ट्र में बढ़ा कोरोना का खौफ: उद्धव ठाकरे सरकार का फैसला, पुलिसकर्मियों के लिए शुरू वर्क फ्रॉम होम

 मंत्रालय में भी बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों को दो शिफ्ट में काम कराने और वर्क फ्रॉम होम करना का भी फैसला उद्धव ठाकरे सरकार ने लिया है। बताया जाता है कि इस मामले में सीएम  उद्धव ठाकरे और बड़े अफसरों के बीच बुधवार को मीटिंग भी हुई है। जिसमें इन फैसलों पर मुहर लगी है।

मुंबई. कोरोना के एक फिर से बढ़ते मामलों को देखते ही अब केंद्र सरकार के साथ-साथ कई राज्य सरकारें में भी अलर्ट हो गई हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। राज्य में उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना के कहर को देखते हुए पुलिसकर्मियों के लिए भी वर्क एट होम शुरू करने जा रही है। बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस के अपर पुलिस महासंचालक संजीव कुमार सिंघल ने बुधवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया है।

किन कर्मचारियों को बुलाना है पुलिस स्टेशन प्रभारी करेंगे फैसला
महाराष्ट्र पुलिस विभाग के आदेश के मुताबिक, पुलिस ऑफिस में काम करने वाले ग्रुप C और B श्रेणी के कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत तय कर दी गई है।  जिसमें से आधे लोग यानी 25% स्टाफ सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए बुलाया जाएगा और बाकी बचा हुआ स्टाफ सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बुलाया जाएगा। जिन पुलिसवालों को ड्यूटी पर बुलाना है इसका फैसला पुलिस स्टेशन प्रभारी करेंगे। वहीं बाकी बजे हुए कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करना होगा।

Latest Videos

मंत्रालय में भी दो शिफ्ट में होगा काम
इतना ही नहीं मंत्रालय में भी बड़ी संख्या में अधिकारियों और कर्मचारियों को दो शिफ्ट में काम कराने और वर्क फ्रॉम होम करना का भी फैसला उद्धव ठाकरे सरकार ने लिया है। बताया जाता है कि इस मामले में सीएम  उद्धव ठाकरे और बड़े अफसरों के बीच बुधवार को मीटिंग भी हुई है। जिसमें इन फैसलों पर मुहर लगी है। इस निर्णय के पीछे का कारण हैं पिछल दो दिन  में मंत्रालय के करीब 75 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। मंत्रालय में मंत्री, अधिकारियों को मिला कर करीब 5000 कर्मचारी काम करते हैं। उनके हेल्थ को देखते हुए सीएम ने यह फैसला लिया है।

 24 घंटे में  51लोगों की हुई मौत
कोरोना रिर्टन में सबसे ज्यादा मामले भी  महाराष्ट्र से ही सामने आ रहे हैं। मंगलवार के दिन  राज्य में  6,218 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से करीब 5,869 मरीज ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 51लोगों ने अपनी जान गंवाई।

Share this article
click me!

Latest Videos

देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह