
पुणे (महाराष्ट्र). कहते हैं कि जब घर में बच्चे का जन्म होता है तो उसकी किलकारी से सारे दुख दूर हो जाते हैं और खुशिया आ जाती हैं। लेकिन पुणे में एक ऐसी मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जो इन बातों से एक दम उलट है। यहां दो दिन के नवजात को गड्डा खोद जिंदा दफनाने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन ऐन वक्त पर बच्चे के रोने के आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मासूम की जान बचा ली गई।
मासूम की चीख सुनकर भागे लोग...
दरअसल, दिल को झकझोर देने वाली यह घटना गुरुवार को अंबोडी गांव में देखने को मिली। जहां दो लोग एक गड्डा खोद मासूम को दफनाने जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने बच्चे के ऊपर मिट्टी डाली तो वह रोने लगा। आवाज सुनते ही गांव के लोग जब वहां पहुंचे आरोपी स्कूटी लेकर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से बच्चे को पास की एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
सीसीटीवी से आरोपियों का होगा खुलासा
घटना की जानकारी लगते ही सासवड़ पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर डीएस हाके मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। वहीं पास लगे सीसीटीवी कैमरों को जब्त कर लिया गया है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है।
एक दिन पहले ही आया था ऐसा ही मामला
बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को भी पुणे ही एक ऐसा इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया था। जहां वाखड़ इलाके में एक चौराहे के पास कूड़े के ढेर में एक दिन की बच्ची बिलखती हुई मिली थी। लोगों की मदद से नवजात को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।