मर गई इंसानियत: 2 दिन के बच्चे को जिंदा दफना रहे थे, मासूम की चीखों से भी नहीं पसीजा हैवानों का दिल


पुणे शहर में एक दिल को झकझोर देने वाली यह घटना सामने आई है। जहां दो लोग एक दो दिन के बच्चे को गड्डा खोद जिंदा दफनान जा रहे थे। गांववालों की सतर्कता के चलते नवजात की जान बचाई जा सकी।

पुणे (महाराष्ट्र). कहते हैं कि जब घर में बच्चे का जन्म होता है तो उसकी किलकारी से सारे दुख दूर हो जाते हैं और खुशिया आ जाती हैं। लेकिन पुणे में एक ऐसी मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जो इन बातों से एक दम उलट है। यहां दो दिन के नवजात को गड्डा खोद जिंदा दफनाने की कोशिश की जा रही थी। लेकिन ऐन वक्त पर बच्चे के रोने के आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मासूम की जान बचा ली गई।

मासूम की चीख सुनकर भागे लोग...
दरअसल, दिल को झकझोर देने वाली यह घटना गुरुवार को अंबोडी गांव में देखने को मिली। जहां दो लोग एक गड्डा खोद मासूम को दफनाने जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने बच्चे के ऊपर मिट्टी डाली तो वह रोने लगा। आवाज सुनते ही गांव के लोग जब वहां  पहुंचे आरोपी स्कूटी लेकर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से बच्चे को पास की एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Latest Videos

 

सीसीटीवी से आरोपियों का होगा खुलासा
घटना की जानकारी लगते ही सासवड़ पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर डीएस हाके मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। वहीं पास लगे सीसीटीवी कैमरों को जब्त कर लिया गया है और अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि फिलहाल बच्चे की पहचान नहीं हो सकी है।

 

एक दिन पहले ही आया था ऐसा ही मामला
बता दें कि एक दिन पहले बुधवार को भी पुणे ही एक ऐसा इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया था। जहां वाखड़ इलाके में एक चौराहे के पास कूड़े के ढेर में एक दिन की बच्ची बिलखती हुई मिली थी। लोगों की मदद से नवजात को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम