
पालघर, महाराष्ट्र के पालघर जिले से एक चौंकाने वाली वारदात की खबर सामने आई है। जहां एक बुजुर्ग मां और बेटी का शव क्षत-विक्षत हालत में अपने ही घर में मिला। वहीं पति घर से लापता है, ऐसे में पुलिस को शक है कि यह हत्या किसी और नहीं बल्कि उसने ही की है।
बुजुर्ग मां और जवान बेटी की मिली लाश
दरअसल, यह दिल दहला देने वाला मामला पालघर जिले के तारापुर का है। जहां 50 वर्षीय लक्ष्मी पवार और उनकी 30 साल की बेटी सोनाली की लाश उनके ही बंद फ्लैट में मिली। पड़ोसियों ने बताया कि पिछले कुछ दिन से घर से बदबू आ रही थी। जिसके बाद पुलिस को बुलाकर कमरे के दरवाजे तोड़कर शव निकाले गए।
सीसीटीवी से पता चली हकीकत
मामले की जांच कर रहे पुलिस पुलिस निरीक्षक संतोष जाधव ने बताया कि हमने घर के पास लगे सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि मृतका के घर से अंतिम बार बाहर निकलने वाला उसका पति ही था। ऐसे में हमको शक हो कि उसने ही अपनी पत्नी और बेटी की हत्या की है। घटना के दो दिन हो जाने के बाद उसका कहीं कोई पता नहीं और ना ही उसका फोन लग रहा है।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।