युवक की विधायक को चिट्टी: लड़की नहीं पटती एक गर्लफ्रेंड बनवा दो..यहां काले-कलूटों की भी प्रेमिका है...

महाराष्ट्र के चंद्रपुर से जो मामला सामने आया है वह बड़ा ही हैरान करने वाला है। जहां एक युवक ने अपने विधायक को चिट्टी लिख गर्लफ्रेंड की मांग की है। उसने लिखा-सभी की प्रेमिका होती हैं, लेकिन कोई लड़की मुझे पसंद तो दूर देखती तक नहीं है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 14, 2021 8:26 AM IST / Updated: Sep 14 2021, 02:31 PM IST

चंद्रपुर (महाराष्ट्र). अक्सर लोग अपनी और इलाके की समस्याओं खत्म करने के लिए क्षेत्र के विधायकों या सांसदों के पास जाते हैं। लेकिन महाराष्ट्र के चंद्रपुर से जो मामला सामने आया है वह बड़ा ही हैरान करने वाला है। जहां एक युवक ने अपने विधायक को चिट्टी लिख गर्लफ्रेंड की मांग की है। उसने लिखा-सभी की प्रेमिका होती हैं, लेकिन कोई लड़की मुझे पसंद तो दूर देखती तक नहीं है। इसलिए विधायक जी कृप्या मेरी मदद कीजिए।

युवक की चिट्टी पढ़े विधायक के उड़े होश
दरअसल, यह मामला महाराष्ट्र के चंद्रपुर विधानसभा से सामने आया है। जहां इलाके युवक ने अपने कांग्रेस विधायक सुभाष धोटे को अपनी परेशानी लिखते हुए चिट्टी लिखी है। युवक ने यह पत्र मराठी में लिखा अपना दर्द बयां किया है। जिसे पढ़कर विधायक महोदय भी चौंक गए।अब यह चिट्टी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Latest Videos

हर तरफ लड़कियां ही लड़कियां..कोई मुझे भाव नहीं देती
बता दें कि युवक ने अपना नाम भूषण जामुवंत बताया है। उसने अपनी परेशानी लिखते हुए पत्र में लिखा-'पूरे तहसील में लड़कियों की भरमार है, लेकिन फिर भी मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है, ये चिंता का विषय है , मेरा आत्मविश्वास कमजोर हो गया है, मैं कई जगह पर आता-जाता हूं फिर भी मुझसे एक भी लड़की नहीं पटती है'।

काले-कलूटों और शारबियों की गर्लफ्रेंड हैं...
युवक ने दर्द बयां करते हुए लिखा-मेरे इलाके में काले-कलूटों की भी गर्लफ्रेड है, यहां तक कि जो दिन भार शराब पीते रहते हैं उनके पास भी लड़की हैं। जब इनके पास में लड़कियों को देखता हूं तो मेरा दिल जलता है। आखिर मुझमें ऐसी क्या कमी है। विधायक जी से विनती है कि मेरी समस्या पर ध्यान दें। साथ ही अपनी विधानसभा क्षेत्र की लड़िकयों को प्रोत्साहित करें कि हम जैसे कि गर्लफ्रेंड बनें।

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया