महाराष्ट्र में बढ़ा ओमिक्रॉन का खतरा: मुंबई में आज से 7 जनवरी तक धारा 144, न्यू ईयर पार्टी की तो जाएंगे जेल!

न्यू ईयर पर मुंबई में होने वाले सेलिब्रेशन और पार्टियों पर पटना पुलिस की नजर है। इसके लिए हर एक थाना को अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही बीएमसी और राज्य सरकार का फोकस इन पार्टियों पर हैं। इसके लिए 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक रेस्तरां, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के जश्न, पार्टियों पर रोक लगा दी है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 5:00 AM IST

मुंबई. कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) देशभर में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुके इस वेरिएंट के मामलों की संख्या 900 का आंकड़ा पार कर गई है। सबसे अधिक प्रभावित वाला राज्य महाराष्ट्र हैं, जहां स्थिति एक बार फिर बिगड़ती दिख रही है। राज्य सरकार ने इसको लेकर एहतियाती उपाय करना शुरू कर दिया है। 31 दिसंबर की नाइट और न्यू ईयर सेलिब्रेशन  (New Year Celebration) को देखते हुए नई गाइडलाइंस जारी की है।  मुंबई में तो आज से ही 7 जनवरी तक धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं न्यू ईयर पार्टी पर भी रोक लगाई गई है।

न्यू ईयर पार्टी पर रोक.. रेस्तरां, होटल, बार, पब सब रहेंगे बंद
दरअसल, न्यू ईयर पर मुंबई में होने वाले सेलिब्रेशन और पार्टियों पर पटना पुलिस की नजर है। इसके लिए हर एक थाना को अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही बीएमसी और राज्य सरकार का फोकस इन पार्टियों पर हैं। इसके लिए 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक रेस्तरां, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के जश्न, पार्टियों पर रोक लगा दी है।

हर एक होटल और बार को खंगालेगी पुलिस
बता दें कि मुंबई पुलिस की खासतौर से 31 दिसंबर की नाइट और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए महाराष्ट्र में कई जगहों पर भीड़ जमा हो सकती है। इससे कोरोना संक्रमण में और ज्यादा तेजी बढ़ सकता है। बस इसी डर की वजह से महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी ने मुंबई में 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक धारा 144 लगा दी है। विशेष तौर पर शहर के हर एक होटल और बार को खंगालने यानी वहां की चेकिंग करने के लिए पुलिस ने स्पेशल तौर से चेंकिग करेगी।

ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 252
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 85 ओमिक्रॉन के केस मिले हैं। इसमें से 34 मरीज मुंबई, 3-3 नागपुर और पिंपरी चिंचवाड़, 2-2 मरीज नवी मुंबई और पुणे से हैं। इस तरह से ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है।  पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 2510 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान राज्य में 1 मरीज की मौत भी हुई है।प्रदेश में राज्य सरकार कई पाबंदियां लगा चुकी है। लेकिन मामले कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। 

गाइडलाइन की मुख्य बातें

 

Share this article
click me!