महाराष्ट्र में बढ़ा ओमिक्रॉन का खतरा: मुंबई में आज से 7 जनवरी तक धारा 144, न्यू ईयर पार्टी की तो जाएंगे जेल!

Published : Dec 30, 2021, 10:30 AM IST
महाराष्ट्र में बढ़ा ओमिक्रॉन का खतरा: मुंबई में आज से 7 जनवरी तक धारा 144, न्यू ईयर पार्टी की तो जाएंगे जेल!

सार

न्यू ईयर पर मुंबई में होने वाले सेलिब्रेशन और पार्टियों पर पटना पुलिस की नजर है। इसके लिए हर एक थाना को अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही बीएमसी और राज्य सरकार का फोकस इन पार्टियों पर हैं। इसके लिए 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक रेस्तरां, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के जश्न, पार्टियों पर रोक लगा दी है।

मुंबई. कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) देशभर में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुके इस वेरिएंट के मामलों की संख्या 900 का आंकड़ा पार कर गई है। सबसे अधिक प्रभावित वाला राज्य महाराष्ट्र हैं, जहां स्थिति एक बार फिर बिगड़ती दिख रही है। राज्य सरकार ने इसको लेकर एहतियाती उपाय करना शुरू कर दिया है। 31 दिसंबर की नाइट और न्यू ईयर सेलिब्रेशन  (New Year Celebration) को देखते हुए नई गाइडलाइंस जारी की है।  मुंबई में तो आज से ही 7 जनवरी तक धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं न्यू ईयर पार्टी पर भी रोक लगाई गई है।

न्यू ईयर पार्टी पर रोक.. रेस्तरां, होटल, बार, पब सब रहेंगे बंद
दरअसल, न्यू ईयर पर मुंबई में होने वाले सेलिब्रेशन और पार्टियों पर पटना पुलिस की नजर है। इसके लिए हर एक थाना को अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही बीएमसी और राज्य सरकार का फोकस इन पार्टियों पर हैं। इसके लिए 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक रेस्तरां, होटल, बार, पब, रिसॉर्ट और क्लब सहित किसी भी बंद या खुली जगह में नए साल के जश्न, पार्टियों पर रोक लगा दी है।

हर एक होटल और बार को खंगालेगी पुलिस
बता दें कि मुंबई पुलिस की खासतौर से 31 दिसंबर की नाइट और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए महाराष्ट्र में कई जगहों पर भीड़ जमा हो सकती है। इससे कोरोना संक्रमण में और ज्यादा तेजी बढ़ सकता है। बस इसी डर की वजह से महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी ने मुंबई में 30 दिसंबर से 7 जनवरी तक धारा 144 लगा दी है। विशेष तौर पर शहर के हर एक होटल और बार को खंगालने यानी वहां की चेकिंग करने के लिए पुलिस ने स्पेशल तौर से चेंकिग करेगी।

ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 252
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 85 ओमिक्रॉन के केस मिले हैं। इसमें से 34 मरीज मुंबई, 3-3 नागपुर और पिंपरी चिंचवाड़, 2-2 मरीज नवी मुंबई और पुणे से हैं। इस तरह से ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है।  पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 2510 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। इस दौरान राज्य में 1 मरीज की मौत भी हुई है।प्रदेश में राज्य सरकार कई पाबंदियां लगा चुकी है। लेकिन मामले कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। 

गाइडलाइन की मुख्य बातें

  • राज 9 बजे से सुबह 6 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोग जमा नहीं हो सकते। 
  • इनडोर शादियों में अधिकतम 100 लोग और आउटडोर शादियों में अधिकतम 250 लोगों को अनुमति।
  • जिम, स्पा, होटल, थिएटर और सिनेमा हॉल 50 फीसद क्षमता से चलेंगे।
  • सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आयोजनों में उपस्थित लोगों की संख्या 100 से अधिक नहीं होनी चाहिए। खुली जगह में यह संख्या 250 से अधिक या स्थान की क्षमता का 25 फीसद जो भी कम हो से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • खुले या बंद स्थानों और सभी सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न प्रकार की सभाओं पर प्रतिबंध।
  • स्थानीय आपदा प्रबंधन अधिकारियों और जिला कलेक्टरों को स्थानीय स्थिति के आधार पर इन प्रतिबंधों को और भी सख्त बनाने का

 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी