कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 108 तक पहुंच गई है। कोरोना के खतरे को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने मुंबई में नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। लोगों को खुली या बंद जगह पर जमा होने से मना किया गया है। आदेश 25 दिसंबर रात 12 बजे से लागू हो गया है।
मुंबई। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 108 तक पहुंच गई है। शुक्रवार देर रात तक राज्य में ओमिक्रॉन के 20 नए मामले मिले। एक्ट्रेस करीना कपूर खान कोरोना से स्वस्थ हो गईं हैं। करीना को 13 दिसंबर को संक्रमित पाया गया था। शुक्रवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देश में अब तक ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 391 हो गई है, जिनमें से 124 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
कोरोना के खतरे को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) आयुक्त ने मुंबई में नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। लोगों को खुली या बंद जगह पर जमा होने से मना किया गया है। आदेश 25 दिसंबर रात 12 बजे से लागू हो गया है। इस आदेश का उल्लंघन करने पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं और आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकती है। यह आदेश राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए नए गाइडलाइन के अतिरिक्त हैं। बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को नए कोरोना गाइडलाइन की घोषणा की है।
गाइडलाइन की मुख्य बातें
ये भी पढ़ें