राजभवन लौटे महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी, राज्य में हर पल बदल रहा है सियासी घटनाक्रम

बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना नेताओं की बगावत के बीच राज्यपाल कोश्यारी के कोरोना पॉजिटव होने की खबरें आईं थी। जिसके बाद उन्हें रिलायंस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। महाराष्ट्र में जारी सियासी घटनाक्रम में अभी तक राजभवन का कोई हस्ताक्षेप नहीं था।  

मुंबई. महाराष्ट्र में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच एक बड़ी खबर है। राज्य के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी कोरोना को मात देकर वापस राजभवन लौट गए हैं। रविवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना नेताओं की बगावत के बीच राज्यपाल कोश्यारी के कोरोना पॉजिटव होने की खबरें आईं थी। जिसके बाद उन्हें रिलायंस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। 

बढ़ सकती है राज्यपाल की सक्रियता
महाराष्ट्र में जारी सियासी घटनाक्रम में अभी तक राजभवन का कोई हस्ताक्षेप नहीं था। माना जा रहा है कि भगत सिंह कोश्यारी की वापसी के बाद अब राजभवन भी सक्रिय भूमिका में आ सकता है। बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश में इसी तरह के हालात बने थे जिसके बाद राजभवन एक्टिव था। एमपी के तत्कालीन गवर्नर लालजी टंडन ने कई लेटर लिखे थे। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को फ्लोर टेस्ट कराने को लेकर भी लेटर लिखा था।

Latest Videos

महाराष्ट्र में कैसे शुरू हुई बगावत
महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव के बाद राज्य के नगर विकास मंत्री और शिवसेना के सीनियर लीडर एकनाथ शिंदे कुछ विधायकों के साथ सूरत (गुजरात) पहुंचे। पहले दावा किया गया कि उनके साथ 15 से 20 विधायक हैं। धीरे-धीरे बागी विधायकों का कुनबा बढ़ता चला गया। शिंदे बागी विधायकों के साथ अब गुवहाटी में ठहरे हुए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा- कि वो बाला साहेब के सच्चे सिपाही हैं और सच्चे शिवसैनिक। 

राजनीतिक हलचलें तेज
महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात रोज बदल रहे हैं। असम के गुवाहाटी में बैठे शिवसेना के बागी विधायकों के साथ आज एकनाथ शिंदे ने फिर से बैठक की है। वहीं, दूसरी तरफ डिप्टी स्पीकर दिए गए नोटिस के खिलाफ कोर्ट जाने की भी तैयारी हो रही है।

इसे भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिदें की टकराव को वो फोटो, जिन्होंने महाराष्ट्र की सियासत में बढ़ा दीं हलचलें 

क्यों नाराज हुए उद्धव के करीबी एकनाथ शिंदे, माने जाते हैं ठाकरे परिवार के बाद सबसे ताकतवर 'शिवसैनिक' 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य