महाराष्ट्र सियासी भूचाल में एक विधायक की पत्नी की एंट्री, FIR कराकर कहा-'मेरे MLA पति लापता, उनकी जान को खतरा'

शिवसेना सरकार में कैबिनेट मंत्री और सीनियर लीडर एकनाथ शिंदे (eknath shinde) अपनी ही पार्टी और सरकार के खिलाफ बागी हो गए हैं। वह शिवसेना के 30 विधायकों के साथ सूरत चले गए हैं। साथ ही एनसीपी के साथ सरकार गिराने की मांग की है। 

मुंबई. महाराष्ट्र की राजनीति में बहुत बड़ी उथल-पुथल मची हुई है, कैसे शिवसेना सरकार के कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे अपनी ही पार्टी और सरकार के खिलाफ बागी हो गए हैं। शिंदे 30 विधायकों के साथ गुजरात चले गए हैं। वह इन विधायकों के साथ सूरत की एक होटल में रुके हुए हैं। इसी बीच शिवसेना के एक विधायक नितिन देशमुख की पत्नी प्रांजलि देशमुख ने पति के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। प्रांजलि ने कहा कि उनके पति और शिंदे के बीच नोकझोंक चल रही थी, जिसके बाद से ही मेरे पति नितिन लापता हैं। 

पत्नी ने कहा-हमारे विधायक पति की जान को है खतरा
दरअसल, विधायक नितिन देशमुख की पत्नी प्रांजलि देशमुख पति के लापता होने की शिकायत अकोला जिले के सिविल लाइन्स पुलिस थाने में  दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत के जरिए कहा-मेरे पति सोमवार रात से गायब हैं, उनका कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। रात से फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस से विनती है कि उनका जल्द पता लगाए। साथ ही विधायक पति की जान को खतरा भी बताया है।

Latest Videos

अनिल देशमुख और एकनाथ शिंदे की हुई थी बहस
प्रांजलि ने शिकायत में कहा है कि उनके पति और एकनाथ शिंदे के बीच नोकझोंक हुई थी, जिसके बाद से ही नितिन देशमुख गायब हैं और उनका फोन भी नहीं लग रहा है। साथ ही विधायक पति  की जान को खतरा भी बताया है। इसके अलावा राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी कहा कि उनके  9 विधायकों का अपहरण किया गया है। जल्द ही मुंबई पुलिस उनको लेने के लिए गुजरात जाएगी।

सूरत के अस्पताल में भर्ती हैं विधायक अनिल देशमुख
वहीं यह भी खबर सामने आई है कि शिवसेना अनिल देशमुख की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। सूरत के होटल में ठहरने के दौरान उनके सीने में अचानक दर्द उठा, जिसके बाद देशमुख को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि देशमुख अकोला से शिवसेना विधायक हैं। 

यह भी पढ़ें-एकनाथ शिंदे के साथ गुजरात गए विधायकों की लिस्ट आई सामने, महाराष्ट्र के 2 मंत्री भी साथ...जानिए बगावत की वजह

अग्निपथ पर उद्धव ठाकरे की सरकार: शिव 'सेना' में बगावत, 25 MlAs को लेकर मातोश्री के वफादार मंत्री हुए 'फरार'

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal