बीजेपी का नया प्लान? राज से मिले देवेन्द्र फडणवीस, शिंदे कैबिनेट में हो सकती है नए ठाकरे की एंट्री

Published : Jul 15, 2022, 03:59 PM ISTUpdated : Jul 15, 2022, 04:00 PM IST
बीजेपी का नया प्लान? राज से मिले देवेन्द्र फडणवीस, शिंदे कैबिनेट में हो सकती है नए ठाकरे की एंट्री

सार

एकनाथ शिदें के बगावत के बाद महाराष्ट्र से उद्धव ठाकरे की सरकार गिर गई थी। एकनाथ शिदें ने खुद को बाला साहेब ठाकरे का सच्चा सैनिक बताते हुए शिवसेना से कांग्रेस और एनसीपी से गठबंधन तोड़ने की अपील की थी। 

मुंबई. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब 1.30 बातचीत हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र कैबिनेट में राज ठाकरे की पार्टी को भी जगह दी जा सकती हैं। हालांकि यह तय नहीं है कि किसे मंत्री बनाया जाएगा। फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात के बाद से महाराष्ट्र में नए समीकरण बनने लगे हैं। 

दोनों नेताओं की पहली मुलाकात
राज्य में एकनाथ शिंदे की सरकार बनने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी। आपको बता दें कि देवेंद्र फडणवीस ने बीते दिनों राज ठाकरे की तारीफ की थी। ऐसे में इस बैठक के कई मायने निकाले जा सकते हैं। 

क्या अमित ठाकरे बनाए जाएंगे मंत्री?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एकनाथ शिंदे की कैबिनेट में राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को जगह मिल सकती है। हालांकि अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई हैं। लेकिन अमित ठाकरे को मंत्री बनने के लिए विधानसभा या विधान परिषद का मेंबर बनाना होगा। बता दें कि उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद विधानपरिषद की सीट भी खाली है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि अमित ठाकरे को मंत्री बनाया जा सकता है।  

बता दें कि राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार को अपना समर्थन दिया है। इससे पहले राज ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस को राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी थी। शिंदे सरकार में अब तक मंत्रालय का कोई बंटवारा नहीं हुआ है। चर्चा है कि आने वाले समय में जब भी मंत्रालय बनेगा तो उसमें अमित ठाकरे को जगह मिल सकती है। 

ठाकरे को क्यों मिल सकता है मंत्रालय?
अगर अमित ठाकरे को मंत्री बनाया जाता है ये शिवसेना के लिए बड़ा झटका हो सकता है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र की राजनीति में सक्रिय हैं। अगर अमित ठाकरे भी सिसायत में सक्रिय होते हैं तो युवाओं के वोट बैंक पर फर्क पड़ेगा। बता दें कि महाराष्ट्र में सियासी ड्रामे के समय राज ठाकरे खमोश थे लेकिन एकनाथ शिदें के सीएम बनने के बाद उन्होंने बधाई दी थी।

इसे भी पढ़ें-  महाराष्ट्र में भारी बारिश: नदी में बाढ़ और थर्मोकोल की नाव बनाकर दुल्हन लेने चल पड़ा दीवाना दूल्हा

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?
Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी