अग्निपथ पर उद्धव ठाकरे की सरकार: शिव 'सेना' में बगावत, 25 MlAs को लेकर मातोश्री के वफादार मंत्री हुए 'फरार'

Published : Jun 21, 2022, 11:27 AM ISTUpdated : Jun 21, 2022, 12:01 PM IST
अग्निपथ पर उद्धव ठाकरे की सरकार: शिव 'सेना' में बगावत, 25 MlAs को लेकर मातोश्री के वफादार मंत्री हुए 'फरार'

सार

सरकार के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) 20 से 25 विधायकों के साथ गुजरात पहुंच गए हैं। रविवार को हुए MLC चुनाव में महाविकास अघाड़ी  को झटका लगा था। 10 सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 5 कैंडिडेट्स चुनाव जीत गए हैं। जबकि संख्या बल के हिसाब से भाजपा के खाते में केवल 4 सीटें ही आ रही थीं।

मुंबई. जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जहां विपक्ष एकजुट कैंडिडेट उतारने की कोशिश में है। वहीं, महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)  सरकार पर सियासी संकट नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवसेना के कई विधायक नाराज हैं और गुजरात पहुंच गए हैं। वो मुख्यमंत्री तक का फोन नहीं उठा रहे हैं।  जानकारी के अनुसार, सरकार के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) 20 से 25 विधायकों के साथ गुजरात पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि शिवसेना और एनसीपी ने इसे लेकर इमरजेंसी बैठक बुलाई है। एकनाथ शिंदे को उद्धव ठाकरे का सबसे करीबी माना जाता है, लेकिन रविवार को हुए MLC चुनाव में उन्होंने अपनी पार्टी को झटका दिया है।  

MLC चुनाव के बाद पहुंचे गुजरात
एमएलसी चुनाव के बाद महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के कुछ विधायक गुजरात के होटल पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार, सभी नेता सूरत के ली मेरिडियन होटल में ठहरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि पहले 13 विधायकों से संपर्क नहीं हुआ था और कहा जा रहा है कि महाविकास अघाड़ी (MVA) के 9 और विधायक सड़क के रास्ते सूरत पहुंचे हैं। वहीं, औरंगाबाद के भी कई  विधायकों से संपर्क नहीं हो रहा है। हालांकि सूरत में कितने विधायक ठहरे हुए हैं इसकी जानकारी अभी नहीं है। 

महाविकास अघाड़ी को लगा झटका
रविवार को हुए MLC चुनाव में महाविकास अघाड़ी  को झटका लगा था। 10 सीटों के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 5 कैंडिडेट्स चुनाव जीत गए हैं। जबकि संख्या बल के हिसाब से भाजपा के खाते में केवल 4 सीटें ही आ रही थीं। कांग्रेस के एक कैंडिडेट की हार हुई है। कांग्रेस के कैंडिडेट्स को शिवसेना और एनसीपी ने समर्थन दिया था इशके बाद भी जीत नहीं मिली। 

उद्धव से नाराजगी
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से कई विधायक नाराज हैं। वहीं, मंत्री एकनाथ शिंदे लगातार हो रही उपेक्षा के कारण पार्टी से नाराज चल रहे हैं। शिंदे समर्थक विधायक भी उनके साथ हैं। इसके साथ ही शिंदे कई और विधायकों के भी संपर्क में भी हैं। 

एनसीपी और शिवसेना ने बैठक
महाराष्ट्र में जारी सियासत को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सबी विधायकों की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। वहीं, दूसरी तरफ एनसीपी चीफ शरद पवार इन दिनों दिल्ली में है और पार्टी के सभी सीनियर लीडर को दिल्ली बुलाया है।  

कौन हैं एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे शिवसेना के सीनियर लीडर हैं। उनका जन्म 9 फरवरी 1964 को हुआ। वो ठाणे की पछपाखडी विधानसभा सीट से विधायक हैं। वो इस सीट से लगातार चौथी बार विधायक चुने गए हैं। एकनाथ शिंदे को सीएम उद्धव ठाकरे का करीबी नेता माना जाता है। उन्हें 'मातोश्री' का सबसे वफादार नेता माना जाता है। बता दें कि उद्धव ठाकरे जिस घर में रहते हैं उसे मातोश्री के नाम से जाना जाता है। शिंद ने 1980 में शिवसेना ज्वाइन की थी।

किस पार्टी के पास कितनी सीटें
महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 विधानसभी सीटें हैं। मौजूदा समय में महाराष्ट्र में बीजेपी के पास 106, शिवसेना के पास 55, एनसीपी के पास 52 और कांग्रेस के पास 44 विधायक हैं। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन से उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री हैं। 

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव से पहले शिवसेना में 'गदर' मची, 25 MLAs को लेकर मिनिस्टर हुए रफूचक्कर, सूरत में होने की खबर 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी