महाराष्ट्र में भीषण दर्दनाक हादसा, सरिए से भरा ट्रक पलटने से 13 मजदूरों की मौत

महाराष्ट के बुलढाणा में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार, 16 मजदूरों को लेकर जा रहा एक टिपर ट्रक पलट गया। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर यूपी और बिहार के रहने वाले हैं। अभी इनकी पहचान नहीं हो पाई है। 

मुंबई. महाराष्ट के बुलढाणा में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जानकारी के अनुसार, 15 मजदूरों को लेकर जा रहा एक टिपर ट्रक पलट गया। बताया जा रहा है कि यहां गाड़ी पलटने से 13मजदूरों की मौत हो गई है। मृतक इसी गाड़ी में सवार थे। हालांकि अभी मृतकों के नाम सामने नहीं आए हैं। 

 

Latest Videos


बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के सिंदखेड राजा में ये दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां लोहे के सरिये से भरे ट्रक के पलटने से इस पर सवार 13 लोगों की मौत हो गई है। हादसे के वक्त ट्रक पर कुल 15 लोग सवार थे। बुलढाणा पुलिस के मुताबिक, ट्रक के पलटने के बाद सरिए के नीचे दबने से 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि दूसरों की इलाज के दौरान मौत हुई।

 

पुलिस के मुताबिक, ट्रक की रफ्तार तेज थी और उस पर लोड भी ज्यादा था। इसलिए वह बेकाबू होकर पलट गया। ट्रक पलटने के बाद सरिए के नीचे दबने से 8 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सभी मृतक उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले थे, जो मजदूरी के लिए महाराष्ट्र आए थे। हादसे में जिंदा बचे 3 में से 2 लोगों को जालना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal
क्या है Arvind Kejriwal की 'संजीवनी योजना', बुजुर्गों को क्या मिलने वाला है फायदा
काहिरा प्लान... आखिर क्या करने रहे हैं पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?
LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा