महाराष्ट्र के अमरावती में बड़ा हादसा: दो मंजिला इमारत गिरी, 4 लोगों की मौत, मौके पर पहुंची सांसद नवनीत राणा

 महाराष्ट्र के अमरावती जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक दो मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई। ब्लिडिंग के गिरने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुछ लोग अभी मलबे में दबे हैं।  चारों मृतकों के शव मलबे से निकाले जा चुके हैं।

अमरावती. महाराष्ट्र के अमरावती जिले से बड़ा हादसा हो गया। यहां एक दो मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई। बिल्डिंग के गिरने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कुछ लोग अभी मलबे में दबे हैं।  चारों मृतकों के शव मलबे से निकाले जा चुके हैं। जबकि मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्कूय जारी है। घायल अवस्था में एक युवक को निकाला जा चुका है। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी लगते ही अमरावती से सांसद नवनीत राणा घटनास्थल पर पहुंची हैं।

जानिए हादसे में किसकी हुई मौत
दरअसल, यह भयानक हादसा अमरावती के प्रभात चौक इलाके में हुआ है। जहां चौंक में मौजूद राजेंद्र नाम की चार मंजिला यह लॉज रविवार दोपहर गिर गई। जिसमें राजदीप एमपोरियम रवि परमार सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं कदम नाम के शख्स को मलबे से बाहर निकाला गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और पालिका कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

Latest Videos

खबर लगते ही मौके पर पहुंची सांसद
बता दें कि हादसे की खबर लगते ही अमरवती सासंद नवनीत राण भी मौके पर पहुंची। उन्होंने हादसे के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके अलावा जिला प्रशासन और पुलिस को तुरंत रेस्क्यू करने के आदेश दिए। वहीं घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है। भीड़ ज्यादा होने की वजह से पुलिस को लोगों से दूर हटने की अपील करनी पड़ रही है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम