महाराष्ट्र में सांसे रोकने वाली घटना: ट्रेन को देख ट्रैक पर लेटा साधू, 10 डिब्बे ऊपर से गुजरे, खरोंच तक नहीं

Published : Apr 12, 2022, 02:26 PM ISTUpdated : Apr 12, 2022, 02:34 PM IST
महाराष्ट्र में सांसे रोकने वाली घटना: ट्रेन को देख ट्रैक पर लेटा साधू, 10 डिब्बे ऊपर से गुजरे, खरोंच तक नहीं

सार

 महाराष्ट के मनमाड रेलवे स्टेशन पर एक साधु सामने से ट्रेन को आता देख पटरियों पर लेट गया। इस दौरान ट्रेन के दस डिब्बे उसके ऊपर से गुजरते रहे। यह मंजर देख लोगों ने अपनी आंखें तक बंद कर लीं। लेकिन हैरानी की बात साधु को एक खरोंच तक नहीं आई।

मनमाड़. महाराष्ट के मनमाड रेलवे स्टेशन से एक दिल दहला देने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन को देखकर एक साधू अपनी जान बचाने के लिए ट्रैक पर  लेट गया। इस दौरान ट्रेन के करीब 10 डिब्बे ऊपर से गुजरते रहे। करीब डेढ़ से दो मिनट तक ट्रेन गुजरती रही। लेकिन हैरान की बात यह है कि साधु को खरोंच तक नहीं आई। जिसने भी यह भयावह मंजर को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए।

चिल्लाते हुए हुए लोगों ने बंद कर लीं आंखें...
दरअसल, सांसों को रोक देने वाली यह घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। जहां एक साधू मनमाड रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक क्रॉस कर प्लेटफार्म नंबर 3 से 4 की तरफ रहा था। तभी सामने से सुपरफास्ट हमसफर ट्रेन आती देख वह जान बचाने के लिए पटरियों पर लेट गया।  जैसे ही ड्राइवर ने साधु को देखा तो उसने तुरंत  इमरजेंसी ब्रेक लगाए, लेकिन फिर भी दस डिब्बे निकल ही गए। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने साधु के ऊपर से ट्रेन को गुजरते देखा उन्होंने अपनी आंखें बंद कर ली। साथ ही लेटे रहने का कहते हुए चिल्लाते रहे।

साधु अचानक हो गया गायब..पुलिस हैरान
कुछ देर बाद जब ट्रेन रुकी तो एक वेंडर ने साधु को पटरियों से बाहर निकला। इसी दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। जैसे जीआरपी पुलिस हादसे वाली जगह पर पहुंची तो साधु बाहर निकलते ही गायब हो गया। रेलवे पुलिस के कर्मचारियों उसे काफी खोजा, स्टेशन पर हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसलिए अभी तक उनकी पहचान नहीं हो सकी।

मौत के मुंह से ऐसे युवक को बचाया
एक सप्ताह पहले ही  भुसावल रेलवे स्टेशन से एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां पाटलिपुत्र एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफार्म से रवाना हुई तो एक यात्री उतरने की कोशिश करने लगा। जिसके चलते वह  ट्रेन और प्लेटफार्म गैप में गिर गया। हालांकि मौके पर सुरक्षा में तैनात एक पुलिस वाले ने चीते की तरह लपक उसको मौत के मुंह से बचा लिया। जिसकी पहचान  मुकेश कैलाश चौधरी (18) के रूप में हुई थी।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Horrible Accident in Nasik: 800 फीट गहरी खाई में गिरी Innova, परिवार के 6 लोगों की मौत
Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा