Raj Thackeray अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैंं। काफी दिनों केबाद सक्रिय राज ने बयान देकर महाराष्ट्र की राजनीति में खलबली पैदा कर दी है। मस्जिदों में हनुमान चालीसा पढ़ उन्होंने पीएम मोदी से मदरसों में भी रेड की अपील की है। कहा कि मदरसों में पाकिस्तान समर्थक रहते हैं।
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Udhav Thackeray) के चचेरे भाई राज ठाकरे ने एक बार फिर हार्डलाइनर हिंदूत्व का परचम उठा लिया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने राज्य सरकार को मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटाने की चेतावनी दी है। राज ठाकरे ने मुंबई की मुस्लिम झोपड़पट्टियों वाले मदरसों में पाकिस्तान समर्थकों के रहने की बात कही है। ठाकरे ने पीएम मोदी से इन मदरसों पर रेड करवाने की मांग भी कर डाली है।
मैं नमाज के खिलाफ नहीं...
मनसे प्रमुख (MNS Chief) ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार से कहा कि मैं नमाज के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन सरकार को मस्जिद के लाउडस्पीकर हटाने पर फैसला लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने लाउड स्पीकर नहीं हटवाए तो वह लोग यह काम करेंगे। सीएम उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई राज ठाकरे ने धमकी देते हुए कहा कि मैं अभी चेतावनी दे रहा हूं... लाउडस्पीकर हटाओ वरना मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगाया जाएगा और हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) बजाया जाएगा।
पीएम मोदी से मदरसों में रेड करने की अपील कर डाली
मनसे प्रमुख राज ठाकरे, पीएम मोदी की आलोचना व मिमिक्री किए जाने के लिए भी जाने जाते हैं। लेकिन काफी दिनों बाद महाराष्ट्र में एक बार फिर सक्रिय हुए राज ठाकरे ने बीजेपी की तारीफ की। इसके पहले राज ठाकरे ने कहा कि मुस्लिम बस्तियों के मदरसों में देशद्रोही रहते हैं। इन झोंपड़ियों में पाकिस्तानी समर्थक रह रहे हैं। मुंबई पुलिस जानती है कि वहां क्या हो रहा है...वोटबैंक के लिए इस्तेमाल कर रहे हमारे विधायक, ऐसे लोगों के पास आधार कार्ड भी नहीं है, लेकिन विधायक बनवाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से मुस्लिम झोंपड़ियों में मदरसों पर छापा मारने की अपील करता हूं।
राज ठाकरे ने कहा कि मुझे यह देखकर खुशी हुई कि उत्तर प्रदेश प्रगति कर रहा है। हम महाराष्ट्र में वही विकास चाहते हैं। अयोध्या जाऊंगा, लेकिन आज नहीं बताऊंगा कब, हिंदुत्व की भी बात करूंगा।
शरद पवार को लिया निशाना पर, लगाया बड़ा आरोप
बाला साहेब ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे ने एनसीपी नेता शरद पवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शरद पवार ने जातिवाद बढ़ाया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने राज्य में लोगों को जाति के आधार पर बांट दिया। जाति की राजनीति से बाहर नहीं निकले तो हिंदू कैसे बनेंगे।