भागवत शहर के रेशीमबाग मैदान में स्वयंसेवकों को संबोधित कर सकते हैं, संगठन के स्वयंसेवकों तथा संघ से संबद्ध संस्थाओं के नाम भी एक संदेश जारी करेंगे।
नागपुर (Nagpur). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने महाराष्ट्र के नागपुर शहर में मंगलवार को विजयादशमी के मौके पर ‘शस्त्र पूजा’ की। इस मौके पर स्वयंसेवकों के पथ संचलन के बाद संघ के बैंड ने प्रस्तुति दी।
भागवत शहर के रेशीमबाग मैदान में स्वयंसेवकों को संबोधित कर सकते हैं। संगठन के स्वयंसेवकों तथा संघ से संबद्ध संस्थाओं के नाम भी एक संदेश जारी करेंगे।
भागवत का संबोंधन इंटरनेट रेडियो पर होगा प्रसारित
इस अवसर पर संघ अपना इंटरनेट आधारित रेडियो चैनल भी लेकर आया है जिसपर कार्यक्रम में भागवत के संबोधन का प्रसारण किया जाएगा। दशहरे का त्यौहार सरसंघचालकों के लिए काफी मायने रखता है क्योंकि इसी दिन 1925 में संघ की स्थापना हुई थी। इस वार्षिक समारोह में एचसीएल के संस्थापक शिव नादर मुख्य अतिथि हैं। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जनरल (सेवानिवृत्त) वी. के. सिंह और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी इस सामारोह में मौजूद रहे।