
रायगढ़. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसने हर किसी को दिल को झकझोर कर रख दिया है। यहां मां ने अपने ही 6 बच्चों को एक-एक करके में फेंक दिया। इतना ही नहीं मासूम तड़पते हुए चीखते-चिल्लाते रहे और निर्दियी मां बाहर मुडेर पर बैठकर उनको मरता देखती रही। महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। साथ ही बताया कि उसने यह खतरनाक कदम किस वजह से उठाया है।
मृत बच्चों की उम्र 18 माह से 10 साल के बीच
दरअसल, यह दर्दनाक वारदात रायगढ़ जिले के महाड़ तालुका के बोरवाड़ी गांव का है। जहां मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मृत छह बच्चों के शव कुएं से बाहर निकाले। मृत बच्चों में पांच लड़कियां शामिल हैं। मृत बच्चों की उम्र 18 माह से 10 साल के बीच है। इस घटना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। महिला से पूछताछ की जा रही है।
ससुर ने दी टेंशन तो बच्चों को मार डाला
पुलिस की शुरूआती जांच के मुताबिक, महिला ने ये खतरनाक कदम मजबूरी में पारिवारिक विवाद के चलते उठाया है। पूछताछ में उसने बतााय कि उसके ससुर ने एक दिने पहले यानि सोमवार को उसकी बेरहमी से पिटाई की थी। बस इसी बात को लेकर वह दुखी हुई और गु्स्से मे आकर अपने ही 6 बच्चों को मार डाला।
महिला ने भी लगा दी थी कुएं में छलांग
पुलिस ने सभी 6 बच्चों के शव कुएं से बाहर निकाल लिए हैं। वहीं पुलिस आरोपी मां रूना चिखुरी साहनी से पूछताछ कर रही है। मतृक बच्चों के नाम रोशनी (10), करिश्मा (8), रेशमा (6), विद्या (5), शिवराज (3) और राधा (3) शामिल हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि जैसी महिला को पता चला तो उसने बूच्चों ने दम तोड दिया तो उसने ने भी मरने की प्लानिंग कर डाली। आत्महत्या के लिए महिला ने कुएं में छलांग लगा दी थी। हालांकि समय रहते स्थानीय लोगों ने उसको बचा लिया। वहीं घटना की खबर लगते ही स्थनीय और महाड़ के विधायक भरत गोगावले और मामले की जांच कराने को कहा।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।