60 साल के आदमी के पास बेटी को भेजकर खुश थी मां

सार

मुंबई में एक लड़की की मां और भाई ने रिश्ते को कलंकित कर दिया। मां पैसों के लिए इतनी गिर गई कि उसने अपनी ही बेटी को 60 साल के एक आदमी के पास भेज दिया। भाई ने भी बहन को बचाने के बजाय उसके साथ रेप किया। पीड़िता नाबालिग है और उसकी जबर्दस्ती शादी करा दी गई थी।

मुंबई. यह शॉकिंग कहानी रिश्ते को कलंकित करने से जुड़ी है। एक मां अपनी ही बेटी के लिए हैवान साबित हो गई। यही नहीं, लड़की के भाई ने भी उसकी इज्जत बचाने के बजाय खुद भी इज्जत तार-तार कर दी। मां और भाई ने मिलकर इस नाबालिग की शादी भी जबर्दस्ती करा दी थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक लड़की ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी सगी मां ने उसे वेश्यावृत्ति के धंधे में उतार दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने लड़की की मां, उसके भाई और पति सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

अप्रैल में कर दी थी जबर्दस्ती शादी
लड़की ने बताया कि पिछले साल अप्रैल में उसकी जबर्दस्ती शादी करा दी गई थी। तब वो नाबालिग थी। शादी के बाद पति उसके साथ जोर-जबर्दस्ती से संबंध बनाता था। अगर वो मना करती, तो उसकी बेरहमी से पिटाई की जाती थी। रोज-रोज की मारपीट से परेशान होकर लड़की अपनी मां के पास आ गई। उसने सोचा कि मां उसकी मदद करेगी, लेकिन यहां भी उसका शोषण किया गया। घर आने के कुछ दिनों बाद ही मां ने उसे जबर्दस्ती वेश्यावृत्ति में धकेल दिया। उसका भाई मदद के बजाय उसके साथ रेप करने लगा। आखिरकार परेशान होकर वो पुलिस में शिकायत करने पहुंची।

Latest Videos

60 साल के आदमी के पास भेजा
पीड़िता ने बताया कि उसकी मां पैसों के लिए इतना गिर गई कि उसे एक दिन 60 साल के आदमी के पास भेज दिया। पीड़िता का भाई उसे चुप रहने के लिए लगातार धमकियां दे रहा था। पुलिस ने IPC की विभिन्न धाराओं के तहत रेप, अप्राकृति अपराध, पॉस्को, अनैतिक तस्करी रोकथाम अधिनियम और बाल विवाह रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Pahalgam Terror Attack : अटारी बॉर्डर बंद होने से पहले पाकिस्तानियों का लगा हुजूम, निकाली भड़ास
UP Board 12th Result 2025 : सेकेंड स्टेट टॉपर Anushka Singh ने बताई सफलता की कहानी, IAS बनना है सपना