मुंबई: 27 घंटे तक सेंट्रल रेलवे रूट पर नहीं चलेंगी ट्रेनें, अंग्रेजों के जमाने का पुल होगा ध्वस्त

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और मस्जिद बंदर स्टेशन के बीच स्थित कार्नैक पुल को ध्वस्त करने के लिए 27 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। मेगा ब्लॉक से लोकल ट्रेन से रोजाना यात्रा करने वाले 37 लाख लोग प्रभावित होंगे। 

मुंबई। अंग्रेजों के जमाने के कार्नैक पुल को ध्वस्त करने के लिए सेंट्रल रेलवे रूट पर 27 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। यह पुल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और मस्जिद बंदर स्टेशन के बीच है। ट्रेनों की आवाजाही 19 नवंबर की रात 11 बजे से लेकर 21 नवंबर की रात 2 बजे तक बंद रहेगी।

मध्य रेलवे द्वारा बताया गया है कि इस दौरान उपनगरीय और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। मेगा ब्लॉक से लोकल ट्रेन से रोजाना यात्रा करने वाले 37 लाख लोग प्रभावित होंगे। इसके साथ ही इससे दूसरे राज्यों की यात्रा करने वाले लोग भी प्रभावित होंगे। मध्य रेलवे के मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर 1,800 से अधिक लोकल ट्रेन सेवाएं संचालित होती हैं। इसमें 'हार्बर' और 'मेन' लाइनें शामिल हैं। ये लाइनें दक्षिण मुंबई में सीएसएमटी से निकलती हैं।

Latest Videos

1866 में बना था पुल
कार्नैक पुल का निर्माण 1866-67 में हुआ था। इसे 2018 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IITB) की एक विशेषज्ञ टीम ने असुरक्षित घोषित किया था। इसपर भारी वाहनों की आवाजाही को 2014 में ही रोक दिया गया था। कार्नैक पुल लोहे से बना है। इसके बड़े हिस्से को पहले ही ध्वस्त किया जा चुका है। ब्लॉक के दौरान रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) के लोहे के स्ट्रक्चर को काटकर हटाया जाएगा।

सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर अनिल कुमार लाहोटी, मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार गोयल सहित अन्य अधिकारियों ने शुक्रवार को पुल का निरीक्षण किया था। सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि कार्नैक पुल में शिलालेख के साथ छह पत्थर हैं। इसपर बताया गया है कि पुल का निर्माण कब हुआ था। इसे विरासत के रूप में संरक्षित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- मुंबई के 2009 डबल मर्डर केस अपडेटः छोटा राजन सहित 3 अन्य आरोपी बरी, CBI स्पेशल कोर्ट ने रिहाई कि ये वजह बताई

17 घंटे ब्लॉक रहेगी मेन लाइन
सीआर रूट की मेन लाइन (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कसारा/खोपोली) पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और बायकुला स्टेशनों के बीच 17 घंटे के लिए ब्लॉक रहेगा। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और भायखला स्टेशन के बीच 20 नवंबर को शाम चार बजे से शनिवार रात 11 बजे तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: यवतमाल के बंसी गांव में लिया गया अनोखा फैसला, 18 साल से कम उम्र वालों के लिए बैन किया मोबाइल फोन

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live