Mumbai में दो अपराधियों ने बैंक से लूटे 2.5 लाख, विरोध पर चलाई गोली, 1 कर्मचारी की मौत

मुंबई में दो अपराधियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दहिसर पश्चिम स्थित ब्रांच में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों ने विरोध करने पर एक बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी।

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई (Mumbai) में बुधवार को दो अपराधियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के दहिसर पश्चिम स्थित ब्रांच में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। हथियारों से लैस दो नकाबपोश अपराधी बैंक में आ धमके और पिस्टल की नोक पर सभी धमकाया। इस दौरान अपराधियों ने बैंक के कर्मचारी संदेश गोमारे से नकदी का थैला छीनने की कोशिश की।

गोमारे ने विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी और कैशियर से 2.5 लाख रुपए लेकर भाग गए। गोली लगने से बैंक में मौजूद दो लोग घायल हो गए। इनमें से इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक बैंक में संविदा पर काम करने वाले कर्मचारी थे। वहीं, घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मुंबई नॉर्थ रिजन के एडिशनल सीपी प्रवीण पड़वाल और विशाल ठाकुर समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। 

Latest Videos

अपराधियों की तलाशी में लगी पुलिस की 8 टीम
प्रवीण पड़वाल ने कहा कि बैंक की दहिसर शाखा में लूट के दौरान गोली चलाई गई। गोली लगने से एसबीआई के एक संविदा कर्मचारी की मौत हो गई है। अपराधियों की तलाशी के लिए पुलिस की 8 टीमें लगाई गईं हैं। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है। 

बता दें कि बैंक लूट की घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि बैंक के अंदर दो नकाबपोश लुटेरे घुसते हैं। उनमें से कर्मचारियों पर बंदूक तानता है और लूट का विरोध करने पर गोली चला देता है। गोली चलते ही अफरा-तफरी मचती है। इसी दौरान अपराधी पैसे लेकर भाग जाते हैं।

 

ये भी पढ़ें

बदमाशों ने जवान पर हमला कर छीन ली राइफल, देखें वीडियो

बिहार में शराब के लिए लूट... युवा, बुजुर्ग और महिलाओं में मची होड़, जानें क्या है पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह