मुंबई के लोगों के लिए खुशखबरी: 15 अगस्त फिर कर सकेंगे लोकल ट्रेन में सफर, केवल इन्हें होगी यात्रा की अनुमति

Published : Aug 08, 2021, 10:12 PM IST
मुंबई के लोगों के लिए खुशखबरी: 15 अगस्त फिर कर सकेंगे लोकल ट्रेन में सफर, केवल इन्हें होगी यात्रा की अनुमति

सार

सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यात्री मोबाइल ऐप के माध्यम से (लोकल) ट्रेन पास डाउनलोड कर सकते हैं।

मुंबई.महाराष्ट्र के लोगों के लिए खुशखबरी है। कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से बंद लोकल ट्रेनों एक बार फिर से शुरू हो रही हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को बताया कि 15 अगस्त से लोकल ट्रेन में आम लोग सफर कर सकेंगे। लेकिन यह सुविधा उन्हीं लोगों को मिलेगी जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुकी हैं। सीएम ने लोगों से कोरोना वायरस को रोकने में सहयोग की अपील की है। बता दें कि मुंबई में लोकल ट्रेन को लाइफ लाइन कहा जाता है।

 

सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यात्री मोबाइल ऐप के माध्यम से (लोकल) ट्रेन पास डाउनलोड कर सकते हैं। जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वे शहर के नगरपालिका वार्ड कार्यालयों के साथ-साथ उपनगरीय रेलवे स्टेशनों से फोटो पास ले सकते हैं। 

अप्रैल में बंद की गई थी लोकल ट्रेन
कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में बढ़ते मामलों के कारण अप्रैल में यहां उपनगरीय ट्रेन सेवा आम लोगों के लिए बंद कर दी गई थी। मौजूदा समय में सिर्फ सरकारी कर्मचारी और अनिवार्य सेवा मुहैया करा रहे लोग ही लोकल ट्रेन में यात्रा कर थे।

इसे भी पढे़ं- कोरोना की भयावहता बरकरार, लापरवाहियां बढ़ीः 48 घंटों में 1108 मौतें


महाराष्ट्र में कोरोना के केस 
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,508 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4,895 लोग डिस्चार्ज हुए हैं 151 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना के अब तक कुल 63,53,328 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना के कारण राज्य में अब तक कुल 1,33,996 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कुल 71,510 एक्टिव मामले हैं।

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Mumbai Crime: बेटी पर बरपा बेरोजगार पिता का कहर, बचाने दौड़ी मां को भी नहीं छोड़ा
TCS ने पुणे ऑफिस से 365 को निकाला, लेबर कमिश्नर के पास पहुंच गए कर्मचारी