महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर विवाद : उद्धव सरकार की सर्वदलीय बैठक में नहीं आएंगे राज ठाकरे, जानिए क्यों

इस बैठक में बीजेपी की तरफ से पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस शामिल होंगे, जबकि मनसे की तरफ से नांदगावकर और संदीप देशपांडे के इस बैठक में पहुंचने की खबर मिल रही है। इसके अलावा सभी दलों के नेता मीटिंग में शामिल होंगे।

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2022 4:50 AM IST / Updated: Apr 25 2022, 11:19 AM IST

मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में लाउडस्पीकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस विवाद को कम करने और धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर से जुड़ी गाइडलाइंस तय करने के लिए उद्धव सरकार ने आज सर्वदलीय मीटिंग बुलाई है। वैसे तो सभी दल इस बैठक में शामिल होने पहुंच रहे हैं लेकिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने इस बैठक से किनारा कर लिया है। जिसके बाद कई सवाल उठने लगे हैं। कहा जा रहा है कि राज्य में जिस लाउडस्पीकर विवाद को राज ठाकरे ने शुरू किया था, आखिर वह अब इस बैठक में क्यों नहीं शामिल हो रहे हैं...

सर्वदलीय बैठक की जरुरत क्यों पड़ी
राज ठाकरे ने इसी महीने में राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा था कि मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटाए जाएं, अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इसके 10 दिन बाद ही राज ठाकरे एक बार फिर इस मुद्दे पर बोले और उन्होंने देश के हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि अगर तीन मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए तो वह खुद इसे हटाएंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि वह किसी धर्म के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन अगर कोई कानून तोड़ेगा तो उसे बर्दाश्त भी नहीं  करेंगे।

महाराष्ट्र में सियासी संग्राम
बता दें कि राज्य में इन दिनों लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर जबरदस्त सियासत चल रही है। विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है तो इसी को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। जिसमें महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर के मुद्दे पर चर्चा होगी। कहा यह भी जा रहा है कि इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की गिरफ्तारी का मुद्दा भी उठा सकती है। बता दें कि राणा दंपति के मातोश्री पर हनुमान चालीसा के ऐलान के बाद शनिवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था, जिसके बाद दोनों को छह मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 29 अप्रैल को उनकी जमानत पर सुनवाई होगी। इधर बीजेपी का एक धड़ा दिल्ली पहुंच गया है।

मुंबई से दिल्ली तक हलचल
इधर, बीजेपी का एक धड़ा दिल्ली पहुंच गया है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ( Kirit Somaiya) ने बताया कि हम राज्य सरकार द्वारा महाराष्ट्र में बनाए गए आतंक जैसी स्थिति के संबंध में केंद्रीय गृह सचिव से मिलने जा रहे हैं। मेरे खिलाफ फर्जी FIR दर्ज किया गया है। शिवसेना कार्यकर्ता अब भी मुझे धमकियां दे रहे हैं। इसकी हम विस्तृत रिपोर्ट देंगे और जांच के लिए एक विशेष टीम की मांग करेंगे। वहीं, दूसरी तरफ एनसीपी मुंबई उत्तर की जिला कार्यकारी अध्यक्ष फहमीदा हसन खान ने केंद्रीय गृहमंत्री से मांग करते हुए कहा कि मैंने अमित शाह (Amit Shah) से पीएम मोदी के आवास के सामने हर धर्म की पूजा करने की अनुमति मांगी है। अगर हिंदुत्व, जैन धर्म मुद्रास्फीति, बेरोजगारी, भुखमरी को कम करने के लिए देश के लाभ के लिए ऊपर उठता है, तो मैं यह करना चाहूंगी।

इसे भी पढ़ें-सांसद नवनीत राणा कल गिरफ्तार, आज 14 दिन की जेल: जानिए कोर्ट में क्या हुआ, वीकलों ने क्या रखीं दलीलें

इसे भी पढ़ें-लग्जरी लाइफ जीने वाली सांसद नवनीत राणा ने पति के साथ थाने में गुजारी पूरी रात, लेकिन अब एक और FIR दर्ज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: विश्व टी-20 चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम के साथ बातचीत
हाथरस हादसा: चढ़ावा ना लेने वाला नारायण साकार कैसे बना करोड़ों का मालिक
Assam Flood: असम में बाढ़ ने मचाई तबाही...52 लोगों की मौत, 21 लाख से ज्यादा प्रभावित
Uttarakhand में फंसे कांवड़ियों के लिए भगवान बनकर पहुंची SDRF #Shorts
हाथरस हादसा: SIT ने जांच में किसको ठहराया जिम्मेदार? न्यायिक जांच आयोग की टीम भी पहुंचेगी