औरंगाबाद में प्रशासन की तरफ से धारा 144 लागू कर दिया गया है। रविवार को शाम 5 से 9 बजे के बीच राज ठाकरे को सांस्कृतिक मैदान में सभा की अनुमति दी गई है। इधर, मुंबई पुलिस की तरफ से मनसे नेताओं को एक नोटिस भी थमाया गया है।
मुंबई : महाराष्ट्र (Maharashtra) में लाउडस्पीकर विवाद के बीच एक मई को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) की औरंगाबाद (Aurangabad) में मेगा रैली होने जा रही है। रैली स्थल के लिए ठाकरे शनिवार को ही निकल गए हैं। उनके साथ 100 से ज्यादा गाड़ियों का बड़ा काफिला औरंगाबाद के लिए निकला है। इससे पहले राज ठाकरे ने हिंदू परिषद के सदस्यों के साथ पुणे (Pune) में महाआरती की। जिसमें 100 पुरोहित शामिल हुए। बता दें कि रविवार शाम छह बजे सांस्कृतिक मैदान में उनकी सभा होगी।
संभाजी महाराज को श्रद्धांजलि
औरंगाबाद के जब राज ठाकरे निकले तो उनपर फूल बरसाए गए। उनके गुरुजी ने उन्हें तिलक लगाकर उनकी यात्रा शुरू की। इस दौरान मनसे प्रमुख भगवा रंग में दिखाई दिए। उन्होंने बाला साहब ठाकरे (Bal Thackeray) की तरह भगवा धारण किया हुआ था। औरंगाबाद के रास्ते में राज ठाकरे बडू गांव पहुंचे। यहां उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज को श्रद्धांजलि दी। औरंगाबाद को संभाजी नगर के नाम से भी जाना जाता है। इसलिए उनके यहां आने को रविवार को होने जा रही मेगा रैली से जोड़कर देखा जा रहा है।
रैली स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मनसे की इस रैली से पहले राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे शनिवार को सांस्कृतिक मैदान पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पहले मुंबई पुलिस ने मनसे नेताओं को पुलिस सेक्शन 149 के तहत नोटिस जारी किया है। नोटिस में मनसे कार्यकर्ताओं से ऐसे किसी भी आयोजन को न करने को कहा है जिससे समाज में नफरत पैदा हो। बता दें कि राज ठाकरे ने तीन मई तक सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का अल्टीमेटम दिया है। यही कारण है कि रविवार को होने जा रही उनकी रैली को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें-राज ठाकरे की चेतावनी के बाद उद्धव ठाकरे सरकार का बड़ा फैसला, बिना इजाजत अब नहीं लगेगा लाउडस्पीकर
इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा विवाद: नवनीत राणा को राहत नहीं, अब जमानत पर सुनवाई कल