ड्राइवर ने पलभर में 3 करोड़ की बसों को फूंक डाला, बोला-मालिक से गोवा का बदला लेना था..वजह छोटी सी

Published : Jan 24, 2021, 02:46 PM IST
ड्राइवर ने पलभर में 3 करोड़ की बसों को फूंक डाला, बोला-मालिक से गोवा का बदला लेना था..वजह छोटी सी

सार

हैरान कर देने वाली यह घटना एमएचबी पुलिस स्टेशन मुंबई की है। जहां 24 साल के ड्राइवर अजय सारस्वत ने आत्माराम ट्रैवल एजेंसी की पांच बसें फूंक दी गईं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जहां उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया।

मुंबई (महाराष्ट्र). अगर किसी कर्मचारी की मेहनत का पैसा कोई कंपनी या उसका बॉस नहीं दे तो सोचो उसके दिल पर क्या गुजरेगी। ऐसा ही एक मामला माया नगरी मुंबई से सामने आया है, जहां एक ड्राइवर को जब उसका पैसा नहीं मिला तो उसने बदला लेने का प्लान बनाया। युवक ने अपने मालिक की पांच लग्जरी बसों को जला डाला।

कुछ पैसेके लिए 3 करोड़ की बसों को फूंक डाला
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना एमएचबी पुलिस स्टेशन मुंबई की है। जहां 24 साल के ड्राइवर अजय सारस्वत ने आत्माराम ट्रैवल एजेंसी की पांच बसें फूंक दी गईं। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जहां उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया। उसे आज रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ट्रैवल एजेंसी के मुताबिक इन जली हुई बसों की 3 करोड़ के आसपास बताई जाती है।

पहले जलाईं तीन बस फिर दो ओर जला दिया
बता दें कि अजय ने आत्माराम ट्रैवल एजेंसी की इन पांच बसों को अलग-अलग तारीख में जलाया है। पहली घटना 24 दिसंबर 2020 को हुई, जब उसने 3 बसें जलाया। इसके बाद इसी तरह 21 जनवरी 2021 को दो और बसें फूंक दी गईं। बता दें कि जब यह तीन बसें जलीं तो मालिक को लगा कि बैटरी का रिपेयर वर्क होना था, शायद इसी के चलते बसों ने आग पकड़ ली हो। लेकिन जब दो बसे और जली तो मालिक ने इसकी शिकायत थाने में दी और अपने एक कर्मचारी पर शक जताया जो बस ड्राइवर था। जिसके बाद मामले की जांच की गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

गोवा का बदला बस जलाकर पूरा किया
ट्रैवल एजेंसी के मालिक ने बताया कि कोरोना काल में उसे अचानक ड्राइवर की जरूरत थी। ऐसे में मैंने अजय से बात की तो वह काम करने के लिए तैया हो गया। अजय ने करीब दस दिन आत्माराम ट्रैवल एजेंसी की बसें चलाई। इसी दौरान अजय के बस चलाते वक्त गोवा में एक्सीडेंट हो गया, जिसके चलते बसों को काफी नुकसान हुआ। इसी चलते ड्राइवर और मालिक के बीच नोकझोक हो गई। जहां मालिक ने अजय के कुछ बकाया पैसे का भुगतान नहीं किया। बसी इसी बात का बदला लेने के लिए उसने बसों को जला दिया।
 

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 90 साल की उम्र में निधन, जानिए उनका राजनीतिक सफर
गोवा रोमियो लेन नाइट क्लब विवाद: मुंबई की टूरिस्ट वैभवी ने बयां किया डरावना अनुभव