ड्राइवर ने पलभर में 3 करोड़ की बसों को फूंक डाला, बोला-मालिक से गोवा का बदला लेना था..वजह छोटी सी

हैरान कर देने वाली यह घटना एमएचबी पुलिस स्टेशन मुंबई की है। जहां 24 साल के ड्राइवर अजय सारस्वत ने आत्माराम ट्रैवल एजेंसी की पांच बसें फूंक दी गईं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जहां उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया।

मुंबई (महाराष्ट्र). अगर किसी कर्मचारी की मेहनत का पैसा कोई कंपनी या उसका बॉस नहीं दे तो सोचो उसके दिल पर क्या गुजरेगी। ऐसा ही एक मामला माया नगरी मुंबई से सामने आया है, जहां एक ड्राइवर को जब उसका पैसा नहीं मिला तो उसने बदला लेने का प्लान बनाया। युवक ने अपने मालिक की पांच लग्जरी बसों को जला डाला।

कुछ पैसेके लिए 3 करोड़ की बसों को फूंक डाला
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना एमएचबी पुलिस स्टेशन मुंबई की है। जहां 24 साल के ड्राइवर अजय सारस्वत ने आत्माराम ट्रैवल एजेंसी की पांच बसें फूंक दी गईं। हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जहां उसने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया। उसे आज रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ट्रैवल एजेंसी के मुताबिक इन जली हुई बसों की 3 करोड़ के आसपास बताई जाती है।

Latest Videos

पहले जलाईं तीन बस फिर दो ओर जला दिया
बता दें कि अजय ने आत्माराम ट्रैवल एजेंसी की इन पांच बसों को अलग-अलग तारीख में जलाया है। पहली घटना 24 दिसंबर 2020 को हुई, जब उसने 3 बसें जलाया। इसके बाद इसी तरह 21 जनवरी 2021 को दो और बसें फूंक दी गईं। बता दें कि जब यह तीन बसें जलीं तो मालिक को लगा कि बैटरी का रिपेयर वर्क होना था, शायद इसी के चलते बसों ने आग पकड़ ली हो। लेकिन जब दो बसे और जली तो मालिक ने इसकी शिकायत थाने में दी और अपने एक कर्मचारी पर शक जताया जो बस ड्राइवर था। जिसके बाद मामले की जांच की गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

गोवा का बदला बस जलाकर पूरा किया
ट्रैवल एजेंसी के मालिक ने बताया कि कोरोना काल में उसे अचानक ड्राइवर की जरूरत थी। ऐसे में मैंने अजय से बात की तो वह काम करने के लिए तैया हो गया। अजय ने करीब दस दिन आत्माराम ट्रैवल एजेंसी की बसें चलाई। इसी दौरान अजय के बस चलाते वक्त गोवा में एक्सीडेंट हो गया, जिसके चलते बसों को काफी नुकसान हुआ। इसी चलते ड्राइवर और मालिक के बीच नोकझोक हो गई। जहां मालिक ने अजय के कुछ बकाया पैसे का भुगतान नहीं किया। बसी इसी बात का बदला लेने के लिए उसने बसों को जला दिया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport