विरोध का डर या कोई और प्लान, जानिए राज ठाकरे ने क्यों रद्द किया अयोध्या दौरा, पुणे में बताएंगे स्ट्रैटजी

राज ठाकरे पर आरोप है कि उन्होंने उत्तर भारतीयों के साथ मारपीट की है। मामला 2008 का है, जब 'मराठी मानुस' के समर्थन में आंदोलन के दौरान रेलवे की परीक्षा देने मुंबई के कल्याण पहुंचे उत्तर भारतीयों के साथ मारपीट हुई थी। इसी को लेकर उनके अयोध्या दौरे पर विरोध हो रहा था।
 

Asianet News Hindi | Published : May 20, 2022 8:29 AM IST / Updated: May 20 2022, 02:32 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने अपना अयोध्या (Ayodhya) दौरा रद्द कर दिया है। अब वे पांच जून को रामलला का दर्शन करने नहीं जाएंगे। इसके पीछे कारण खराब सेहत का दिया जा रहा है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। बता दें कि अयोध्या में मनसे कार्यकर्ताओं ने उनके दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी थी। दूसरी तरफ उनके इस दौरे का यूपी के कई नेता विरोध कर रहे थे। जबकि राज ठाकरे अपने दौरे पर अड़े थे। 17 अप्रैल को उन्होंने ऐलान किया था कि वह रामललाका दर्शन करेंगे। अब उन्होंने इस दौरे को रद्द कर दिया है। 22 मई को उन्होंने पुणे में रैली का फैसला लिया है। जिसमें अपनी अगली रणनीति का खुलासा कर सकते हैं।

पुणे रैली में चुप्पी तोड़ेंगे राज ठाकरे
अयोध्या दौरा कैंसल करने के बाद राज ठाकने ने 22 मई को पुणे में कार्यकर्ताओं को बुलाया है। वे यहां एक सभा करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है इस सभा में वे अयोध्या दौरे के रद्द करने को लेकर चुप्पी तोड़ सकते हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में यह बताया है कि अयोध्या दौरा फिलहाल स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि पुणे की सभा में इस पर विस्तार से बात की जाएगी। अब सभी सियासी निगाहें उनकी पुणे में हने वाली सभा पर टिक गई हैं।

बीजेपी सांसद ने जताया था विरोध
बता दें कि राज ठाके के अयोध्या दौरे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने चेतावनी देते हुए उनके दौरे का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि जब तक मनसे चीफ उत्तर भारतीयों से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांग लेंगे, तब तक उन्हें उत्तर प्रदेश की धरती पर कदम भी नहीं रखने दिया जाएगा। इधर, राज ठाकरे के इस दौरे को लेकर मुंबई के लालबाग इलाके में उनकी पार्टी की तरफ से एक पोस्टर लगाया गया था। जिसमें लिखा था कि अगर राज ठाकरे को बाल भी बांका हुआ तो पूरा महाराष्ट्र जल जाएगा।

अयोध्या यात्रा रद्द होने बीजेपी की प्रतिक्रिया
दूसरी तरफ राज ठाकरे ने जैसे ही अयोध्या जाने का प्लान बदला। उनके दौरे का विरोध करने वाले बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा कि हमने जैसा प्लान बनाया है, वही कार्यक्रम करेंगे। पांच जून को हम अयोध्या में सरयू स्नान करेंगे, साधु-संतों के साथ पूजा-पाठ करेंगे। भले ही राज ठाकरे ने अपना मन बदल लिया हो लेकिन हम रामलला के दरबार जरूर से जरूर जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-राज ठाकरे अयोध्या दौरा: बीजेपी सांसद बृजभूषण को मिला इकबाल अंसारी का साथ, मुस्लिम पक्ष भी करेगा विरोध

इसे भी पढ़ें-राज ठाकरे मामले को लेकर दो गुटों में बटे संत, कहा- विरोध तो केजरीवाल और गोली चलवाने वालों का भी नहीं हुआ

Read more Articles on
Share this article
click me!