लॉरेंस बिश्नोई नहीं तो फिर किसने भेजा सलमान खान को धमकी भरा लेटर, शरारत या साजिश जानिए पूरा सच

Published : Jun 07, 2022, 02:57 PM IST
लॉरेंस बिश्नोई नहीं तो फिर किसने भेजा सलमान खान को धमकी भरा लेटर, शरारत या साजिश जानिए पूरा सच

सार

इस वक्त सलमान खान अपनी शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद में हैं। शूटिंग के दौरान मुंबई पुलिस ने उन्हें सावधानी बरतने और अलर्ट रहने को कहा है। जानकारी मिल रही है कि सलमान के वहां पहुंचने से पहले शेरा की टीम पहुंची और सुरक्षा हालातों का जायजा लिया।

मुंबई : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) मर्डर से चर्चाओं में आया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से (Lawrence Bishnoi) से मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल में पूछताछ की। यह पूछताछ बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को मिली धमकी वाली चिट्ठी मामले को लेकर हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूछताछ में बिश्नोई ने सलमान को धमकी भरा लेटर भेजने से इनकार कर दिया। उसने साफ-साफ कहा कि उसका इससे कोई वास्ता नहीं है। उसने न तो ऐसी कोई धमकी दी है और ना ही कोई लेटर भिजवाया है। लॉरेंस ने पुलिस को बताया कि वह पहले सलमान को मारने की साजिश रच चुका है लेकिन इस बार धमकी देने में उसका कोई हाथ नहीं है। 

शरारत या साजिश?
लॉरेंस ने पुलिस से कहा कि उसे नहीं पता कि बॉलीवुड अभिनेता को यह धमकी किसने दी है। पुलिस ने बताया कि सलमान को जो धमकी भरा पत्र मिला था, उसमें GB और LB लिखा है। जिसका मतलब गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई हो सकता है। इस पर बिश्नोई ने कहा है कि गोल्डी की सलमान से कोई दुश्मनी नहीं है और ना ही मैंने ऐसी कोई चिट्ठी भेजी है। अब पुलिस को शक है कि यह किसी की शरारत हो सकती है या फिर लॉरेंस गैंग के नाम पर किसी दूसरे गैंग की साजिश। पुलिस इस मामले की अब अलग तरीके से जांच कर रही है। 

मुंबई से लेकर दिल्ली पुलिस तक अलर्ट
बता दें कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान को मिली धमकी मामले में मुंबई से लेकर दिल्ली पुलिस तक अलर्ट है। मुंबई पुलिस की 8 टीमें लगातार जांच में जुटी हुई है। बांद्रा इलाके में लगे 200 CCTV फुटेज चेक किए जा रहे हैं। कुछ संदिग्धों का पता चला है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में भी लगे CCTV फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। सलमान के पिता सलीम खान (Salim Khan) से भी मुंबई पुलिस कमिश्नर ने बात की है। 

रविवार को मिली धमकी वाली चिट्ठी
रविवार की सुबह सलमान के पिता सलीम मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे कि इसी दौरान उन्हें एक पत्र मिला। इस पत्र में उन्हें और सलमान को जान से मारने की धमकी दी गई थी। पत्र में लिखा था कि तेरा मूसेवाला बना देंगे सलमान खान। इसके बाद सलीम खान ने अपने सुरक्षाकर्मी की मदद से पुलिस को इसकी जानकारी दी। बांद्रा थाने में इसो लेकर केस भी दर्ज किया गया। बता दें कि 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग ने लिया। यह वही गैंगेस्टर है, जिसने काला हिरण मामले में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। मूसेवाला की हत्या के बाद यह गैंगेस्टर एक बार फिर चर्चा में आया तो सलमान खान को धमकी की खबर भी सामने आई।

इसे भी पढ़ें
ये हैं मूसेवाला मर्डर के 8 शॉर्प शूटर: सभी लॉरेंस गैंग के कुख्यात सदस्य, जानिए कैसे की रेकी और अभी कहां छिपे

मूसेवाला मर्डर केस : पंजाब पुलिस के हाथ लगा अहम सबूत, हत्या के 9 घंटे बाद मोगा में पेट्रोल भरवाते दिखे शूटर्स

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CCTV में दिखी अजीब हरकत-शादी में आए विदेशी मेहमान की मौत का सच क्या है?
Painful True Story: वायरल मीम बने लड़के राजेंद्र पंचाल की फोटो के पीछे है दर्दभरी कहानी