Mumbai Power Outage : जहां की तहां खड़ी हो गईं पश्चिम मध्य रेलवे की 50 ट्रेनें, 140 ट्रेनें लेट हुईं

Western railway power outage : पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने बताया कि सुबह अचानक बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई, जिसके बाद रेलवे यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ। उपनगरीय सेक्शन में  दिक्कत होने की वजह से ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं। फाल्ट का पता लगाने और उसे ठीक करने में तकरीबन एक घंटे का समय लग गया। 

मुंबई। मुंबई के चर्चगेट और अंधेरी के बीच एक उप नगरीय सेक्शन में रविवार सुबह बिजली आपूर्ति करीब एक घंटे प्रभावित रही। इसकी वजह से पश्चिम रेलवे की 140 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुईं। इस दौरान 50 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने बताया कि सुबह अचानक बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई, जिसके बाद रेलवे यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ। उपनगरीय सेक्शन में दिक्कत होने की वजह से ट्रेनें जहां की तहां खड़ी हो गईं। फाल्ट का पता लगाने और उसे ठीक करने में तकरीबन एक घंटे का समय लग गया। इस दौरान 

क्या है मामला 
बताया जा रहा है कि बिजली गुल होने के कारण वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेनें प्रभावित हुई थीं। मुंबई के मंडल रेल प्रबंधक ने यह जानकारी दी। उधर, मुंबई में बिजली की वजह से एक घंटे तक रेल सेवाएं प्रभावित रहने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि रविवार को सब छुट्‌टी मना रहे हैं। इसीलिए बिजली आपूर्ति का ये हाल हुआ और 50 ट्रेनें खड़ी हो गईं। लोगों ने कहा कि यही है महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) का काम। 

Latest Videos

2020 में भी हुई थी ऐसी ही दिक्कत 
इससे पहले अक्टूबर 2020 में मुंबई में इस तरह की बिजली कटौती हुई थी, जिससे रेलवे यातायात प्रभावित हुआ था। अधिकारियों का कहना है कि औद्योगिक नगरी होने के कारण मुंबई में आमतौर पर बिजली कटौती नहीं होती है। सिर्फ शहर ही नहीं, इसके उपनगरों में भी चौबीसों घंटे निर्बाध आपूर्ति की जाती है। अधिकारियों का कहना है पश्चिमी ग्रिड इस तरह से डिजायन किया गया है कि यहां 24 घंटे बिजली आपूर्ति में कोई बाधा नहीं आए। 

यह भी पढ़ें चुनावी नतीजों से पहले कांग्रेस हाइकमान की बैठक, 2017 जैसा हाल ना हो, इसलिए राहुल गांधी ने बनाई आगे की रणनीति

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी