
नागपुर (nagpur). इश्क की सनक में लोग कई बार ऐसे जुर्म कर जाते है, जिसने घातक परिणाम का उन्हें अंदाजा तक नहीं होता है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के नागपुर जिले से सामने आया है। यहां लड़की के साथ भागने से मना करने पर एक सनकी आशिक ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। दरअसल आरोपी ने बीती रात प्रेमिका के घर पहुंच उसके पिता की सब्जी की दुकान और वहां खड़े वाहन पर आग लगा दी। पीड़ित परिवार ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत। मामला नागपुर जिले के वाघोड़ा गांव का है।
शादी के बाद चला रहा था अफेयर, पत्नी छोड़कर गई
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक का पिछले साथ महीने से पीड़ित पिता की बेटी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखे हुआ था। उसकी शादी हो चुकी थी फिर भी वह युवती से प्रेम करता था। जिसकी जानकारी एक दिन युवक की पत्नी को हो गई। इसके बाद उनके बीच बहस हुई और आरोपी की बीवी उसको छोड़कर अपने मायके रहने चली गई।
साथ रहने से मना किया तो दुकान- वाहन किए आग के हवाले
पीड़ित पिता ने शिकायत करते हुए बताया कि आरोपी अपनी पत्नी के जाने के बाद बेटी को साथ रखना चाहता था, जिसके लिए युवती ने साफ साफ मना कर दिया क्योंकि उसको लड़के के शादीशुदा होने का नहीं पता था। लड़की के मना करने के बाद युवक उसकी इस हरकत से काफी नाराज हो गया और इसका बदला लेने के लिए उसने उसके पिता की सब्जी की दुकान और वहां खड़े उनके मिनी ट्रक में आग लगा दी। जिसकी शिकायत पीड़ित पिता ने पुलिस में दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की अलग अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया गया है। आज यानि बुधवार के दिन कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जाएगी।
यह भी पढ़े- प्यार का पागलपन: बॉयफ्रेंड ने खुद को आग लगाकर गर्लफ्रेंड को लगाया गले, तड़प-तड़पकर मौत
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।