नासिक में मुस्लिम धर्म गुरू की हत्या: अफगानिस्तानी सूफी संत को सिर में मारी गई गोली, SUV लेकर हत्यारे फरार

Published : Jul 06, 2022, 11:43 AM ISTUpdated : Jul 06, 2022, 12:41 PM IST
नासिक में मुस्लिम धर्म गुरू की हत्या: अफगानिस्तानी सूफी संत को सिर में मारी गई गोली, SUV लेकर हत्यारे फरार

सार

महाराष्ट्र के नासिक में मंगलवार शाम मुस्लिम धर्मगुरु की गोली मारकर हत्या की गई है। इस घटना को 4 लोगों ने अंजाम दिया। ये अफगानिस्तान के रहने वाले थे, इनका नाम सूफी ख्वाजा सैयद जरीब चिश्ती की हत्या की है।

नासिक. महाराष्ट्र में अभी दवा कारोबारी उमेश कोल्हे का मामला सुलझा नहीं था कि एक और नया मामला सामने आ गया है। जहां नासिक जिले में मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु की हत्या कर दी गई है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि 35 साल के सूफी संत की सिर में गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस के मुताबिक इस घटना को 4 लोगों ने अंजाम दिया। जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

अफगानिस्तान  के रहने वाले थेसूफी ख्वाजा सैयद जरीब चिश्ती
दरअसल,  यह मामला नासिक जिले के चिचोंडी एमआईडीसी येवला इलाके की बताई जा रही है। जहां अफगानिस्तान  के रहने वाले सूफी ख्वाजा सैयद जरीब चिश्ती को मंगलवार करीब शाम 4 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार मृतक ख्वाजा सैयद चिश्ती को सिर में गोली मारी गई थी। घटना की जानाकारी मिलते ही येवला सिटी पुलिस थाने से भगवान माथुरे समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरु को जख्मी हालत में सरकारी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कहीं इस वजह से तो नहीं की गई सूफी संत की हत्या
पुलिस अब उन चार लोगों की गिरफ्तारी में जुट गई है, जिन्होंने सूफी संत का मर्डर किया है। पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है, इसके लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। जो हत्यारों की तलाश में छानबीन कर रही है। बता दें कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हत्यारों ने आखिर किस वजह से अफगान नागरिक सूफी ख्वाजा सैयद जरीब चिश्ती की हत्या की है। बस इतना पता चल पाया है कि हत्या के बाद चार अज्ञात शख़्स फोर व्हीलर गाड़ी में फरार हो गए। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, पुलिस यह पूरा मामला पैसों के लेन-देन को लेकर बता रही है। मृतक सूफी संत ख्वाजा सैयद जरीब चिश्ती एक अफगान मौलवी हैं।

उमेश कोल्हे हत्याकांड: जिस यूसुफ की बहन की शादी में उमेश ने की मदद, उसी दोस्त ने दिया 5 इंच गहरा जख्म

अमरावती उमेश हत्यकांड: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई सामने, दिमाग और आंख की नसें डैमेज...सांस-खाने वाली नली भी फटी

PREV

मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
Pune Weather Today: पुणे में 14 जनवरी को कैसा रहेगा मौसम? जानिए दिनभर का हाल