
नासिक. महाराष्ट्र के नासिक जिले से इंसनियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक दरिेंदे ने ऐसी हैवानियत को अंजाम दिया है कि शैतान भी शरमा जाएं। यहां एक 22 साल के जवान युवक ने 60 साल की बुजुर्ग और दिव्यांग महिला के साथ रेप किया। इतना ही नहीं किसी के सामने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। हालांकि महिला ने हिम्मत करके पुलिस के पास जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
सिर शर्म से झुका देने वाली दरिंदगी को दिया अंजाम
दरअसल, यह शर्मनाक घटना नासिक के उपनगर पुलिस थाने के सीमा क्षेत्र की है। जहां 22 साल के साहिल नाना आवारे नाम के शख्स ने इस सिर झुका देने वाली दरिंदगी को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि पीड़िता दिव्यांग है उसे कुछ समय पहले ही पैरालिसिस अटैक आ चुका है। जब घर के लोग काम से बाहर चले जाते हैं तो वह टीन शेड में अकेली रहती है। वो चलने-फिलने में असमर्थ है। बस इसी बात का फायदा उठाकर दरिंदा शेड में घुसा और यह हैवानियत कर डाली।
रेप के बाद पीड़िता का बनाया न्यूड वीडियो
पीड़िता की देखभाल भाई और उसकी पत्नी व बेटे करते हैं। जब ये लोग बाहर चले जाते तो वह दरवाजे पर पर पत्थर लगाकर बंद कर देती है। बता दें कि घटना वाले दिन भी पीड़िता घर में अकेली थी। परिवार के लोग कहीं बाहर गए हुए थे। इसी बीच आधी रात को आरोपी दरवाजे को धक्कार देकर अंदर घुस घुस गया। जब महिला को उसकी आवाज आई और पूछा कौन तो उसे पत्थर सिर पर रखकर धमकी दी कि मुंह खोला तो जान से मार डालेगा। जिसके चलते वह ना चाहकर भी चीख नहीं सकी। आरोपी इतना बड़ा हैवान निकला की रेप को अंजाम देने के बाद उसका वीडियो भी बना लिया। फिर मोबाइल में पीड़िता को वह वीडियो दिखाकर किसी को नहीं बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।