इंसान के नाम पर हैवान: नासिक में 60 साल की दिव्यांग महिला से 22 साल के लड़के ने किया रेप, दरिंदगी की हद...

दरिंदगी की सारी हदें पर कर  देने वाली हैवानियत की एक घटना महाराष्ट्र के नासिक से  सामने आई है। जहां इंसान के नाम पर हैवान 22 साल के युवक ने एक 0 साल की दिव्यांग महिला से बलात्कार किया। साथ ही मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी।
 

नासिक. महाराष्ट्र के नासिक जिले से इंसनियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक दरिेंदे ने ऐसी हैवानियत को अंजाम दिया है कि शैतान भी शरमा जाएं। यहां एक 22 साल के जवान युवक ने 60 साल की बुजुर्ग और दिव्यांग महिला के साथ रेप किया। इतना ही नहीं किसी के सामने मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी। हालांकि महिला ने हिम्मत करके पुलिस के पास जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

 सिर शर्म से झुका देने वाली दरिंदगी को दिया अंजाम
दरअसल, यह शर्मनाक घटना नासिक के उपनगर पुलिस थाने के सीमा क्षेत्र की है। जहां  22 साल के साहिल नाना आवारे नाम के शख्स ने इस  सिर झुका देने वाली दरिंदगी को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि पीड़िता दिव्यांग है उसे कुछ समय पहले ही पैरालिसिस अटैक आ चुका है। जब घर के लोग काम से बाहर चले जाते हैं तो वह टीन शेड में अकेली रहती है। वो चलने-फिलने में असमर्थ है। बस इसी बात का फायदा उठाकर दरिंदा शेड में घुसा और यह हैवानियत कर डाली।

Latest Videos

रेप के बाद पीड़िता का बनाया न्यूड वीडियो
पीड़िता की देखभाल भाई और उसकी पत्नी व बेटे करते हैं। जब ये लोग बाहर चले जाते तो वह दरवाजे पर  पर पत्थर लगाकर बंद कर देती है। बता दें कि घटना वाले दिन भी पीड़िता घर में अकेली थी। परिवार के लोग कहीं बाहर गए हुए थे। इसी बीच आधी रात को आरोपी दरवाजे को धक्कार देकर अंदर घुस घुस गया।  जब महिला को उसकी आवाज आई और पूछा कौन तो उसे पत्थर सिर पर रखकर धमकी दी कि मुंह खोला तो जान से मार डालेगा। जिसके चलते वह ना चाहकर भी चीख नहीं सकी। आरोपी इतना बड़ा हैवान निकला की रेप को अंजाम देने के बाद उसका वीडियो भी बना लिया। फिर मोबाइल में पीड़िता को वह वीडियो दिखाकर किसी को नहीं बताने पर जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें-करोड़पति परिवार की बहू के शौक में तबाह हो गया ससुराल, ससुर की मौत-सास को हार्ट अटैक, पति बीमार रहता
 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा