नवाब मलिक से ईडी ने एक बार फिर पूछताछ शुरू की, 3 दिन पहले मनी लॉण्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया था

महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक को मुंबई के जेजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया था। जिसके बाद ईडी अपनी हिरासत में लेकर दफ्तर पहुंच गई है। यहां एक बार फिर से नवाब मलिक से पूछताछ शुरू कर दी गई है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2022 8:57 AM IST

मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार में मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक को मुंबई के जेजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया था। जिसके बाद ईडी अपनी हिरासत में लेकर दफ्तर पहुंच गई है। यहां एक बार फिर से नवाब मलिक से पूछताछ शुरू कर दी गई है। ईडी सूत्रों का कहना है कि नवाब मलिक कई सवालों के जवाब नहीं दे रहे थे। यही वजह है कि ईडी ने कोर्ट में जांच में सहयोग नहीं करने का हवाला दिया था। 

नवाब मलिक को तीन दिन पहले ईडी ने दाऊद इब्राहीम से जुड़े लोगों से जमीन खरीदने और मनी लॉण्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। मलिक का मेडिकल कराए जाने के बाद कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने मलिक को 3 मार्च तक ईडी की रिमांड पर सौंपा था। बाद में तबीयत बिगड़ने पर मलिक को 25 फरवरी को जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Nawab Malik की तबियत बिगड़ी, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती, पूरी रात सो नहीं सके..बेटी ने बताई पिता की हालत

मलिक के घर पर पहले रेड, फिर गिरफ्तारी की थी

अब तीन बाद मलिक की तबीयत ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। ऐसे में एक बार फिर ईडी ने मलिक से पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि बुधवार को नवाब मलिक को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से संबंध रखने और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा है। ED की टीम बुधवार सुबह 5 बजे मलिक के कुर्ला के नूर मंजिल स्थित घर पहुंची थी। ईडी की टीम सुबह 7.45 बजे पूछताछ के लिए उन्हें लेकर मुंबई स्थित दफ्तर पहुंची। बताया जा रहा है कि पूछताछ में नवाब मलिक अधिकारियों का सहयोग नहीं कर रहे थे, इसी कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया है। बताया तो यह भी जा रहा है कि उन्होंने अंडरवर्ल्ड से रिश्तों के सवाल पर ठीक से जवाब नहीं दिया था।

इसे भी पढ़ें-कभी कबाड़ का काम करते थे नवाब मलिक, आज हैं इतने करोड़ के मालिक, कैसा है उनका सियासी सफर..जानिए सब सीक्रेट

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

AAP LIVE: अरविंद केजरीवाल की सरकार में दिल्ली में सुधरी पानी की व्यवस्था
Yogi Adityanath LIVE: गोरखपुर के गौरव, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पहुंचे CM।
Kuwait Fire Accident Update: Jairam Gupta की कहानी आपको रुला देगी, पत्नी से किया वादा रह गया अधूरा
Weather Alert: इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, मौसम को लेकर हो जाइए सावधान|IMD
Uttarakhand के बद्रीनाथ हाइवे पर भीषण हादसा, यात्रियों से भरा ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा