राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले एक हादसे में बाल-बाल बच गईं।
मुंबई(Maharashtra).राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सांसद और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले एक हादसे में बाल-बाल बच गईं। एक कार्यक्रम में मूर्ति के माल्यार्पण के दौरान उनकी साड़ी में आग लग गई। हांलाकि उन्होंने जल्द ही हालात को भांप लिया और खुद ही आग बुझा लिया।
जानकारी के मुताबिक NCP सांसद सुप्रिया सुले रविवार को पुणे के हिंजवडी इलाके में वह एक कराटे कॉम्पिटिशन का उद्घाटन करने पहुंची थीं, जहां उनकी साड़ी में आग लग गई। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब वह मंच पर छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति पर माला चढ़ा रही थीं। नीचे जल रहे दीपक से उनकी साड़ी ने आग पकड़ ली। जैसे ही सुले को लगा कि साड़ी ने आग पकड़ ली है, उन्होंने बिना देरी किए हाथ से ही आग को बुझा लिया। अच्छी बात ये रही कि इस हादसे में सुप्रिया सुले को किसी भी तरह की चोट नहीं आई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद एक बयान में सुप्रिया सुले ने कहा, 'मैं हिंजवडी इलाके में एक कराटे कॉम्पिटिशन के उद्घाटन समारोह में पहुंची थी। तभी मेरी साड़ी में दीपक से आग लग गई। लेकिन आग पर काबू पा लिया गया। सुप्रिया की ऑफिस की ओर से बयान जारी कर कहा गया 'हिंजवडी में आज के समारोह में, जब वह दीया जलाने वाली थीं तो उनकी साड़ी के पल्लू में आग लग गई। आग भी उन्होंने ही बुझाई।'
मैं सुरक्षित हूं, परेशान होने की जरूरत नहीं- सुप्रिया
उन्होंने समर्थकों से कहा, 'मैं अपने समर्थकों, पार्टी पदाधिकारियों और शुभचिंतकों से कहना चाहूंगी कि मैं बिल्कुल सुरक्षित हूं और उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है। मैं उनके प्यार और लगाव की इज्जत करती हूं। सुप्रिया सुले के ऑफिस की ओर से कहा गया कि सांसद बारामती के दौरे पर हैं और अपने निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कुछ कार्यक्रमों में भाग लेंगी।