मायानगरी पर बारिश का कहर जारी, थम सकती है रफ्तार, कई इलाकों में रेड अलर्ट

मुंबई में पिछले 24 घंटे से जमकर बारिश हो रही है। शहर के कई इलाकों में जलभराव हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल हालात ऐसे ही रह सकते हैं। रविवार को मुंबई और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 28, 2019 6:08 AM IST / Updated: Jul 28 2019, 12:03 PM IST

मुंबई. मुंबई में बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने रविवार को भी मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने कहा कि वह बारिश से निपटने को तैयार हैं और आस-पास के लोगों को सतर्क रहने को कहा है। भारी बारिश के कारण शनिवार को 11 उड़ानों को रद्द करना पड़ा था।  पिछले 24 घंटों से मुंबई में जमकर बारिश हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी मुंबई और आसपास के इलाकों में तकरीबन 200 एमएम बारिश हो सकती है। ठाणे, पालघर जैसे इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार से जारी बारिश शुक्रवार की रात से तेज हो गई है, जिसके कारण शुक्रवार और शनिवार को लोकल और हवाई सेवाएं प्रभावित रहीं। वहीं सड़कों पर जलजमाव होने के कारण भी लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा।  


फिलहाल राहत नहीं 

Latest Videos

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के दबाव के क्षेत्र और बेहतर मानसून करंट के चलते भारी बारिश हो रही है। यह आगे भी जारी रहेगी। इस बार मानसून देरी से मुंबई पहुंचा था लेकिन सिस्टम ऐक्टिव होने के कारण अभी तक काफी अच्छी बारिश हो चुकी है। ऐसा ही रहा तो सामान्य से अधिक बारिश देखने को मिल सकती है। अभी मानसून आए एक ही महीना हुआ है लेकिन सीजन की 70 प्रतिशत बारिश दर्ज हो चुकी है। 


रेस्क्यू की गयी महालक्ष्मी एक्सप्रेस 

भारी बारिश के कारण कोल्हापुर जाने वाली महालक्ष्मी एक्सप्रेस ठाणे जिले में वंगानी के पास में फंस गई थी। इसमें 1,050 यात्री सवार थे। यात्रियों को बचाने के लिए एनडीआरएफ, नौसेना, वायुसेना और सेना समेत विभिन्न राहत एजेंसियों ने लगभग 17 घंटे तक राहत बचाव कार्य चलाया। सभी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut