Omicron Threat: मुंबई में धारा 144 लागू, नए साल और क्रिसमस के जश्न पर लगा ग्रहण

कोरोना संक्रमण बढ़ने और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के चलते मुंबई में नए साल और क्रिसमस के जश्न पर ग्रहण लग गया है। प्रशासन ने मुंबई में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दिया है।

मुंबई। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के चलते मुंबई में नए साल और क्रिसमस के जश्न पर ग्रहण लग गया है। प्रशासन ने मुंबई में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू कर दिया है। 

मुंबई पुलिस ने कहा है कि किसी भी दुकान, प्रतिष्ठान, मॉल, कार्यक्रम और सभा में पूरी तरह से टीकाकरण वाले व्यक्ति ही होने चाहिए। त्योहार के दौरान किसी बड़े आयोजन की अनुमति नहीं मिलेगी। कार्यक्रम में केवल 50 फीसदी लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। पांच या इससे अधिक लोग एक जगह जमा नहीं हो सकेंगे। सार्वजनिक सभाओं के आयोजन पर रोक रहेगी। ट्रेन और बस जैसे सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल सिर्फ पूर्ण टीकाकरण वाले व्यक्ति कर पाएंगे। 

Latest Videos

मुंबई में धारा 144 लागू होते ही बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात पुलिस ने जांच अभियान चलाया। पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर चल रहे ऑटो को रोककर जांच की। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने देखा कि लोग कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं या नहीं और कोरोना का टीका लगवाया है या नहीं। जांच अभियान चला रहे इंस्पेक्टर नासिर कुलकर्नी ने कहा कि जो लोगों द्वारा  कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी।

महाराष्ट्र में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी आई है। बुधवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के 238 नए रोगी मिले हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रोन का संक्रमण भी फैल रहा है। राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के 32 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 925 और मरीजों की पुष्टि हुई थी, जिनमें से चार मामले ओमीक्रोन के थे। 10 संक्रमितों की मौत हुई थी। राज्य में कोरोना के कुल मामले 66,46,061 पहुंच गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या 1,41,298 हो गई है। मंगलवार को महाराष्ट्र में 684 मामले आए थे और 24 मरीजों ने दम तोड़ा था। कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है।

 

ये भी पढ़ें

Today's Update : महाराष्ट्र के बुलढाना में OMICRON का पहला मामला, प्रदेश में आज फिर मिले 4 नए मरीज

Corona फैलाने का लगा आरोप तो भड़की Kareena Kapoor, बोली- मुझे पर दोष मत डालो, बताया कौन है जिम्मेदार

Salman Khan के 10 साल के भतीजे योहान को हुआ कोरोना, मम्मी सीमा खान भी है कोविड 19 की शिकार

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts