RSS के बयान पर शिवसेना ने कहा- ऐसा कुछ नहीं होने वाला, फडणवीस विपक्ष के नेता ही रहेंगे

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने हाल ही में कहा था कि देवेंद्र फडणवीस केवल सीमित अवधि के लिए महाराष्ट्र के ‘पूर्व मुख्यमंत्री’ रहेंगे। शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा, ‘‘आरएसएस नेता भैयाजी जोशी ने नागपुर में एक निराधार बयान दिया 

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2020 11:47 AM IST


मुंबई. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने मंगलवार को यह कहने पर आरएसएस की आलोचना की कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लंबे समय तक विपक्ष में नहीं रहेंगे।

भैयाजी जोशी ने कहा था कि फडणवीस कुछ ही समय के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रहेंगे

महाराष्ट्र में किसी भी तरह के परिवर्तन की संभावना से इनकार करते हुए, शिवसेना ने फडणवीस से कहा है कि ‘‘अपना काम करना जारी रखें’’। 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने हाल ही में कहा था कि देवेंद्र फडणवीस केवल सीमित अवधि के लिए महाराष्ट्र के ‘पूर्व मुख्यमंत्री’ रहेंगे। शिवसेना ने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा, ‘‘आरएसएस नेता भैयाजी जोशी ने नागपुर में एक निराधार बयान दिया कि देवेंद्र फडणवीस लंबे समय तक विपक्ष में नहीं रहेंगे और उनके नाम के साथ लगा उपसर्ग ‘पूर्व’ जल्द ही खत्म हो जाएगा।’’ ‘‘इस टिप्पणी से विपक्षी दल मानसिक रूप से खुश हो सकते हैं, लेकिन महाराष्ट्र में ऐसा कुछ भी नहीं होगा। इसलिए, देवेंद्र जी हम आपसे केवल यह कह सकते हैं कि विपक्ष के नेता के रूप में अपना काम जारी रखें।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।) 

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!