महाराष्ट्र: विधानसभा चुनाव में पूर्व शिवसैनिक को ओवैसी की पार्टी ने किया सपोर्ट

जलील ने शुक्रवार रात को औरंगाबाद पूर्वी सीट पर प्रचार के दौरान कहा कि हर्षवर्धन के बयान की वजह से शिवसेना ने उनकी आलोचना की लेकिन जो भी शिवसेना के खिलाफ है वह हमारा मित्र है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 20, 2019 4:51 AM IST

औरंगाबाद. आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख इम्तियाज जलील ने शनिवार को कन्नड सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे शिवसेना के पूर्व विधायक हर्षवर्धन जाधव का समर्थन करने की घोषणा की।

जलील ने कहा कि जो भी शिवसेना के खिलाफ खड़ा होगा उनकी पार्टी उसके साथ सहयोग करेगी। जाधव ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था जिसके बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर जिले के पिशोर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।

जलील ने शुक्रवार रात को औरंगाबाद पूर्वी सीट पर प्रचार के दौरान कहा कि हर्षवर्धन के बयान की वजह से शिवसेना ने उनकी आलोचना की लेकिन जो भी शिवसेना के खिलाफ है वह हमारा मित्र है। औरंगाबाद से लोकसभा सांसद जलील ने कहा, ‘‘ मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे कन्नड से जाधव का समर्थन करें।’’

शिवसेना प्रमुख के खिलाफ टिप्पणाी के बाद अज्ञात लोगों द्वारा जाधव के घर पर हमले का जिक्र करते हुए जलील ने कहा, ‘‘ आप केवल हमें आदेश दें, हम आपको सुरक्षा मुहैया कराएंगे।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!