
मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार भले ही बन गई हो, लेकिन यहां अभी राजनैतिक हलचल अभी थमी नहीं है। क्योंकि बीजेपी नेता और राज्य की पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे की एक फेसबुक पोस्ट ने हंगामा खड़ कर दिया है। उन्होंने रविवार के दिन फेसबुक पर लिखा-‘‘अब सोचने और निर्णय लेने की जरूरत है कि अब आगे क्या किया जाए?’’।
समर्थकों से बीड पहुंचने की अपील
बता दें कि पंकजा मुंडे ने अपने ट्विटर बायो से पार्टी का नाम हटा दिया है। इससे कई लोग यह अटकलें लगाने लगे हैं कि क्या वह अपनी पार्टी भाजपा को छोड़ सकती हैं। उन्होंने अपने समर्थकों से 12 दिसंबर को दिवंगत पिता गोपीनाथ मुंडे के जन्मदिवस पर बीड के गोपीनाथगढ़ पहुंचने की अपील की है।
शिवसेना ने बढ़ाया सस्पेंस
मीडिया से बातचीत के दौरान शिवसेना ने यह कहकर सस्पेंस बढ़ा दिया है कि कई नेता उसके संपर्क में हैं। बता दें कि पंकजा ने एक फेसबुक पोस्ट में यह लिखा था कि वह 8 से 10 दिन में यह तय करेंगी कि उन्हें कौन से रास्ते जाना है।
देवेंद्र फडणवीस से है नाराजगी
जानकारी के मुताबिक, पंकजा ने अपनी पार्टी के नेताओं से यह शिकायत की है कि वह चुनाव हारी नहीं, बल्कि हरवाया गया है। उन्होंने नेताओं को इसके सबूत भी दिए हैं। पार्टी के कई लोगों को इसका जिम्मेदार बताया है। इसके साथ ये भी बताया जा रहा है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी नाराज हैं।
मुंबई-पुणे से लेकर पूरे महाराष्ट्र की राजनीति, बिज़नेस गतिविधियाँ, बॉलीवुड अपडेट्स और लोकल घटनाओं पर हर पल की खबरें पढ़ें। राज्य की सबसे विश्वसनीय कवरेज के लिए Maharashtra News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — केवल Asianet News Hindi पर।